नगर परिषद गरोठ ने मनाई बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती

**********************
जीवन परमार
गरोठ। भारत देश कि दिशा और दशा बदलने वाले महामानव भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जयंती नगर परिषद गरोठ ने व्यापक स्तर पर मनाई। सर्व प्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़, विशेष अतिथि राजेश सेठिया अध्यक्ष नगर परिषद गरोठ, राजेश चौधरी पार्षद पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, अजित परमार अध्यक्ष मेघवाल छात्रावास समिति, मोहनलाल मेघवाल, अनिल मेघवाल युवा अध्यक्ष मेघवाल समाज, थे। अतिथियों स्वागत बंशीलाल कटारिया शिक्षा विभाग, घसिलाल जोगचनद व्यायाम शिक्षक, सीताराम भास्कर पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता, दुर्गेश सिसोदिया शिक्षक राकेश मेघवाल अध्यक्ष अजाक्स ने किया।
सभी अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन पर अपने विचार रखे। नपं अध्यक्ष श्री सेठिया ने कहा कि नगर मे बाबा साहब का स्टेच्यू अच्छे चौराहे पर भव्य रूप में लगाएंगे और कहा कि सिर्फ जयंती तक बाबा साहब को सीमित नहीं रखे उनके पदचिन्हों पर चले। बाबा साहब की मूर्ति का प्रस्ताव पारित करने पर मेघवाल छात्रावास एवम अजकस परिवार द्वारा आभार पत्र एवम बाबा साहब की फ्रेम नगर अध्यक्ष श्री सेठिया को भेंट की गई।
अंत मे खिचड़ी वितरण कर व सैंकड़ों की संख्या उपस्थित थीं। कार्यक्रम का यशस्वी संचालन सुरेश जवड़ा शिक्षक ने किया और आभार बहुजन समाजसेवी प्रभुलाल जांगड़े ने माना।