नीमचमध्यप्रदेश
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन 17 अप्रैल को

******************
नीमच।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नगर इकाई नीमच के निर्वाचन स्थानी रोटरी क्लब सामुदायिक भवन पर 17 अप्रैल साईं को 6:00 बजे आयोजित किए गए हैं।
युवा संगठन के अध्यक्ष मनीष गुप्ता इंजीनियर ने बताया कि निर्वाचन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है।संगठन में जो भी अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी करना चाहता है वह 15 अप्रैल के पहले निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल गुप्ता को अपना नाम प्रस्तुत करे।अन्यथा सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे निर्वाचन के आयोजक सुनील डबकरा ने बताया निर्वाचन प्रक्रिया में युवा संगठन के सभी सम्माननीय सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहें।