आधार कार्ड में पता अलग है, तब भी भर दें लाड़ली बहना का फार्म

************************
✍🏻विकास तिवारी
जबलपुर। आज प्रत्येक शासकीय काम-काज आनलाइन हो चुका है। एक क्लिक में सारी सही-गलत जानकारी कम्प्यूटर-स्क्रीन पर होती है। इस व्यवस्था से अधोसंरचना में तो गुणात्मक सुधार आया, लेकिन बड़ी आबादी आनलाइन सिस्टम को लेकर जागरूक नहीं है। ऐसे में लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में अथवा अन्य प्रकार की कार्रवाइयों में परेशानी हो रही है। लोगोंं की ऐसी ही समस्याओं का समाधान सुझाने के लिए ‘हैलो नईदुनिया’ कार्यक्रम में शामिल हुए ई-गवर्नेंस एवं लोकसेवा के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी। उन्होंने कहा कि आधारकार्ड में जिन महिलाओं के पते सही नहीं हैं, वो भी लाड़ली बहना के लिए फार्म भर सकती हैं, इसके लिए आधार केंद्र पर समय खर्च करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों की ऐसी अनेक जिज्ञासाओं को शांत किया।
सवाल: आधार कार्ड में पता लिखाते समय मकान का नाम एवं क्रमांक में गड़बड़ी ठीक नहीं हो रही क्या करें?
दरअसल अंग्रेजी में एम को लिखते समय कंप्यूटर सिर्फ म शब्द दर्शा रहा है, यही कारण है कि पता अक्सर गलत हो रहा है।