
03 वर्षो से शराब तस्करी के प्रकऱण मे फरार 5000 का ईनामी आरोपी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश रठाजना राजस्थान से गिरफ्तार
*समरथ सेन*
जीरन -पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी ने लंबित प्रकऱणो मे फरार आऱोपियो को गिरफ्तार कर मामलो के निराकरण के निर्दैश सभी थाना प्रभारियो को दिये गये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक श्री फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन औऱ थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे थाना जीरन के अपराध क्रमांक 79/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम मे फरार आऱोपी प्रकाश उर्फ ओम प्रकाश पिता मोतीलाल कुमावत उण्र 34 वर्ष नि रठाजना जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। उक्त प्रकऱण मे दिनांक 30.03.2021को महिन्द्रा पिकअफ क्रमांक RJ09GC4048 से 50 पेटी प्लेन शराब औऱ 50 पेटी देशी मसाला कुल 864 लीटर शराब जब्त कर आऱोपी कमलेश मीणा पिता कनीराम मीणा नि ग्राम नाहर जी की खेडी चित्तौड राजस्थान औऱ सुरेन्द्र सिंह पिता गणपत सिंह राजपूत नि ग्राम मंडावरा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ को पुर्व मे गिरफ्तार किया किया गया है। और उक्त प्रकरण मे आरोपी प्रकाऱ उर्फ ओम प्रकाश कुमावत फरार होकर प्रकरण लंबित चल रहा था। जिसको आज दिनांक 18.05.2023 को मुखबीर की सूचना पर रठाजना से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी महोदय द्वारा 5000 का ईनाम घोषित किया गया था। आऱोपी का पुलिस रिमांड लेकर के प्रकरण मे पुछताछ की जा रही है।
महत्वपुर्ण योगदान – उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर , प्रआर 82 अमित भावसार , प्रआऱ 214 प्रकाश सिनम , प्रआऱ 158 मनोहर बैरागी , आर 245 गोपाल पाटीदार आर 246 राम पाटीदार आर 352 पंकज कुमावत ,आर 468 गिरधारी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।