धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलाशामगढ़

सर्वार्थ सिद्धि योग में होलिका दहन, वृद्धि योग में खेलेंगे होली

 

शामगढ़ में रंगों का त्यौहार होली 24 एवं 25 मार्च को धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा । इस बार होली दहन सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा वही वृद्धि योग में रंगों के साथ लोग एक दूसरे से होली खेलेंगे ।

पंडित विक्रम पुरोहित के मुताबिक 24 मार्च को भद्रा काल रात 11:13 बजे तक रहेगा, इसलिए होली दहन इसके बाद ही होगा । होली दहन के समय सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है । होली दहन वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7.34 बजे शुरू होगा और यह अगले दिन सुबह 6:19 बजे तक रहेगा । सर्वार्थ सिद्धि योग एक शुभ योग है । जिसमें लोग अपने कार्य कर सकते हैं उसे समय किए गए कार्य सफल होते हैं । यह योग अत्यंत फलदाई माना जाता है । वही 25 मार्च को होली के दिन वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है । यह योग पूरे दिन रहेगा इन शुभ योग में लोग एक दूसरे के साथ रंगों का त्यौहार मनाएंगे ।

क्यों किया जाता है होली दहन

पौराणिक कथाओं के अनुसार भक्त प्रहलाद को आग में जलकर मरने के लिए पिता हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर साजिश रची थी । उसके बाद होलिका विष्णु भक्त प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर लड़कियों के ढेर पर बैठ गई और उसे आग लगा दी गई । लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से भक्त प्रहलाद बच गए । और होली का जलकर मर गई । इस घटना के बाद से हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलीका दहन किया जाता है ।

तहसील सहित नगर में 100 से अधिक जगहों पर होगा दहन

तहसील सहित नगर में 100 से अधिक स्थानों पर लोगों ने होली रखना शुरू कर दी है । इस दौरान नगर में सब्जी मंडी चौराहा, गांधीनगर, रिटायर्ड कॉलोनी, गुर्जर कॉलोनी, शिव हनुमान मंदिर के पास, खाती मोहल्ला, होली चौक, मधुर कॉलोनी, पुलिस थाना ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर 24 मार्च को होली का दहन होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}