गांव गांव चलो घर-घर चलो अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत आक्या उमाहेड़ा में

********************
दलोदा।राजकुमार जैन
गांव चौपाल में समाज प्रमुखों एवं वरिष्ठो का सम्मान कर वाद संवाद किया एवं ओबीसी वर्ग के लिए चलाई जा रही भाजपा सरकार की योजनाओं से चौपाल पर वाद संवाद के दौरान अवगत कराया गया एवं योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री नानूराम कुमावत, प्रदेशमंत्री श्री धीरज पाटीदार , प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह चौहान , भाजपा दलोदा मंडल अध्यक्ष श्री विकास सुराणा, जिला महामंत्री श्री सुमित सेन ,ओबीसी मोर्चा दलोदा मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर अटोलिया ,पूर्व मंडी डायरेक्टर नंदकिशोर माली, सरपंच विनोद माली ,श्री अमृत राम माली, श्री नरेंद्र धाकड़ ,दलोदा मंडल महामंत्री श्री सिद्धार्थ पालीवाल, श्री मुकेश पाटीदार श्री किशोर माली ,श्री प्रदीप टेलर ,श्री दिनेश अटोलिया , श्री मोहन लाल माली ,श्री राकेश पाटीदार, श्री संतोष धनगर ,श्री राजकुमार खारोल, नगर अध्यक्ष राधेश्याम डोडिया, श्री लक्ष्मीनारायण परमार, श्री परमानंद माली एवं समाज प्रमुख वरिष्ठ युवा साथी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही । संचालन मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर टोलिया ने किया एवं आभार महामंत्री श्री सिद्धार्थ पालीवाल ने माना।