सीतामऊ में दर्जी समाज द्वारा संत श्री पीपा जी कि भव्य शोभायात्रा निकाली

*****”””***”************”
सीतामऊ। दर्जी समाज द्वारा आराध्य देव संत श्री पीपा जी कि जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर नगर में ढोल ढमाके बेंड बाजे के साथ संत पीपा जी कि भव्य शोभायात्रा का निकाली गई। इस अवसर समाजजनों ने संत पीपा जी कि तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुजा अर्चना की।
उल्लेखनीय है कि दर्जी समाज के आराध्य देव संत पीपा जी मध्यकालीन राजस्थान में भक्ति आन्दोलन के प्रमुख संतों में से एक थे। वे देवी दुर्गा के भक्त बन गए थे। बाद के समय में उन्होंने रामानंद जी को अपना गुरु मान लिया। फिर वे अपनी पत्नी सीता के साथ राजस्थान के तोडा नगर में एक मंदिर में रहने लगे थे।संत पीपा जी का जन्म चैत्र शुक्ल पुर्णिमा बुधवार 1323 ईसवी में राजस्थान में कोटा से 45 मील पूर्व दिशा में गगनौरगढ़ रियासत में हुआ था। इनके बचपन का नाम राजकुमार प्रतापसिंह था और लक्ष्मीवती इनकी माता थीं।पीपा जी ने रामानंद से दीक्षा लेकर राजस्थान में निर्गुण भक्ति परम्परा का सूत्रपात किया था।