
*****//////////////************/////////////**********
विनोद सांवला
हरवार।महावीर स्वामी के जन्म जयंती पर गांव हरवार जैन श्री संघ द्वारा भगवान श्रीआदिनाथ मंदिर पर प्रातः स्नात पूजा का आयोजन किया गया ढोल धमाकों के साथ भगवान महावीर स्वामी रथ यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
गांव में जगह-जगह प्रभु के रथ के आगे गौरी की। रथ यात्रा में श्री संघ के महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे जो रथयात्रा के आगे जगह-जगह ढोल धमाकों की थाप पर महावीर जयंती की खुशी में भगवान के रथ के आगे नाचते रहे अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो, महावीर स्वामी की जय जयकारों के बुलंद स्वरों से गांव की गलियां गूंज उठी। साधार्मिक वात्सल्य के साथ आयोजन का समापन हुआ जहां प्रभावना वितरित हुई।