पारदीखेडा वासियों के स्वागत सम्मान के साथ सरकार कि योजनाओं कि जानकारी के साथ दस्तावेजों को लेकर शिविर का किया आयोजन

मंदसौर। जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जग्गाखेडी की पारदी बस्ती पारदी खेडा मे निवासरत व्यक्तियों को शासन की योजनाओं जैसे समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं पेंशन,स्वच्छ भारत मिशन,आवास संबल आदि योजनाओ का लाभ मिले इस हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया ओर दस्तावेजों व शासकीय योजनाओ का लाभ घुमंतु समाज ,अर्ध घुमंतु समाज को मुख्य धारा मे लाने का अनूठा प्रयास प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत ने किया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा,जनपद सदस्य श्री बंसीलाल धनगर,पंचायत पीसीओ चौहान सा ,हलके के पटवारी श्री प्रवीण व्यास पंचायत सचिव व सहायक सचिव भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रवासी समुदाय के प्रांत टोली सदस्य विनोद मेहता ने जनपद पंचायत अध्यक्ष से पारदी खेडा मे रहने वाले मेधावी छात्र अरिहन पारदी व पंच सदस्य का सेवा कार्य के लिए सम्मानित करवाया।