नीमच

पालसोड़ा में 76 वा गणतंत्र दिवस उत्साह उमंग से मनाया गया

शान से लहराया तिरंगा,विद्यालयों की निकली प्रभात फेरी

पालसोड़ा में 76 वा गणतंत्र दिवस उत्साह उमंग से मनाया गया

पालसोड़ा -आज पूरा देश अपना 76 वा गणतंत्र दिवस उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मना रहा है। देशभर में 26 जनवरी 2025 को देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा फहराया गया और सलामी दी गई। सभी जगह राष्ट्रगान हुआ तिरंगे को सलामी दी गई। पालसोड़ा नगर में सभी शासकीय अर्ध शासकीय विद्यालय द्वारा प्रभात फेरिया निकल गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति नारे लगाए जा रहे थे भारत माता की जय… तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा… जय जवान जय किसान… सहित गगन भेदी राष्ट्रभक्ति नारे लगाए गए। ग्राम पंचायत पालसोड़ा परिसर में सरपंच संगीता गुड्डू जाट द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रचलित कर गुलाल लगाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात सरपंच संगीतागुड्डू जाट ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर सभी संस्था प्रमुख ,ग्राम पंचायत सचिव महेश शर्मा,आशा कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक संस्था सदस्य,प्रेस क्लब सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।इसी प्रकार प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, शहीद भगत सिंह साइंस एकेडमी, शारदा विद्या मंदिर, ग्लोबल इंग्लिश स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विद्यालयों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम कार्यक्रम की अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद जाटव , अर्जुन जाट, प्रभारी प्राचार्य शांतिलाल व्यास ने सरस्वती मां महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।प्राचार्य शांतिलाल व्यास द्वारा ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई वहां उपस्थित लोगों ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार दिए। एवं विद्यालय की गतिविधियों में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ‌। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम साहू द्वारा किया गया। मुख्य समारोह की अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद जाटव, अध्यक्षता शांतिलाल व्यास प्राचार्य, कार्यक्रम में विशेष रूप से पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं सदस्य, प्रेस क्लब के सदस्य, अर्जुन जाट, एवं विद्यालय परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण जन, समस्त छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}