भाजपा द्वारा महावीर स्वामी की जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का किया स्वागत
********************
मल्हारगढ़। भारतीय जनता पार्टी मल्हारगढ़ द्वारा आज अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देने वाले भगवान महावीर जी की जयंती के शुभ अवसर पर निकलने वाले चल समारोह में भगवान महावीर जी के चरणों में श्रीफल अर्पित कर! चल समारोह में उपस्थित समाज बंधुओ व माताओं बहनों पुष्प द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, नगर परिषद उपाध्यश राधेश्याम प्रजापति,नगर महामंत्री मनीष चौहान,पूर्व भाजपा अध्यक्ष शिवलाल जोशी, विधायक प्रतिनिधि रमेश विजयवर्गीय, योगेश कछावा,पार्षद खुमान सिंह सोलंकी,पार्षद प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल,पार्षद प्रतिनिधि दीनदयाल माली,पूर्व सांसद प्रतिनिधी धर्मेन्द्र गेहलोद,पूर्व पार्षद गोपाल सोनावत,कैलाश फरक्या, जितेंद्र गेहलोद,मदन माली,नाथूलाल साहु,युवा मोर्चा महामंत्री कृष्णकांत सेन,जितेंद्र लाड,रमेश चौहन,अशोक सक्सेना,राजेश परिहार,गोपाल वेहरिया सहित उपस्थित रहे।