नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 2 अप्रैल 2023

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए,
नीमच 31 मार्च 2023 (केबीसी न्यूज़)भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड क्रमांक 15 क्षेत्र में आम जनता लाडली  बहना योजनाओं के अंतर्गत और उनको जानकारी से अवगत कराया गया इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 विनोबा गंज में मध्य प्रदेश शासन के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान की लाडली बहन योजना के अंतर्गत  31 मार्च2023 को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि गोयल, अल्पसंख्यक मोर्चा के रईस हुसैन पटवा,भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू)लालवानी, भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल के महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार के द्वारा वार्ड की मातृशक्ति बहनों को घर-घर जाकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी से अवगत करा कर उक्त सभी 23 से 60 वर्ष की मातृशक्ति एवं बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ दिलाने के उद्देश्य से फॉर्म भरवाए गए इस दौरान वार्ड की मातृशक्ति एवं बहनों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी राकेश पथरोड़ विकास सरस वाल ने भी फार्म भरवाने में जानकारी से अवगत कराया।

=========================

पत्रकार को धमकी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग
नीमच 1 अप्रैल। प्रदेश न्यूज़ नाईन वेबसाइट के संपादक द्वारा भूमि विवाद के समाचार को लेकर धमकी देने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक नीमच को ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में पत्रकार इमरान पिता इकबाल खान ने बताया कि 31 मार्च को प्रदेष न्यूज 9 वेबसाईट पर सर्राफा व्यापारी नकुल पिता नंदू सर्राफ के बारे में समाचार प्रकाषित किया गया था। जिससे बौखलाकर 31 मार्च 2023 को शाम 6ः40 बजे 88787069999 नंबर से मोबाइल नंबर 9770059248 पर प्रबुद्ध भारद्वाज ने मारपीट करने की धमकी दी।
ज्ञापन में बताया कि नकुल पिता नंदू सर्राफजैन सोशल ग्रुप ने गायों को आहार से किया गोसेवा अभियान का शुभारंभ,
नीमच 1 अप्रैल 2020( के बी सी न्यूज़) जैन सोशल ग्रुप नीमच के तत्वावधान में 1 अप्रैल शनिवार सुबह 8:30 गोपाल गौशाला लेवडा  पहुंचकर पदाधिकारियों द्वारा गायों को हरा चारा, गुड, रोटी का आहार प्रदान कर गोसेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप नीमच के अध्यक्ष बलवंत मेहता, सचिव अनंत पटवा, विजय जैन गोल्डन, सुभाष बाफना ,जिनेंद्र गोखरू ,दिनेश लालका ,विमल मोगरा, सुनील नपावलिया, अशोक मुनेत,ललित बड़ौला, विमल कांठेड़ ,अरविंद बम, नरेंद्र नलवाया अरविंद करणपुरिया ,सुधीर पामेचा, सुनील मेहता, महेंद्रचौधरी, सरला मेहता अनुपमा पटवा विमला कांठेड़ ,रेखा मोगरा, मंजू नलवाया ,पुष्पा पामेचा, मोनिका अभिषेक, अक्षिता ,अशिंता, सोनल चौधरी आदि गणमान्य समाज जन उपस्थित थे। ग्रुप द्वारा इस प्रकार के आयोजन प्रतिमाह करने का निर्णय भी लिया गया। द्वारा जमीन खरीद-फरोख्त का व्यवसाय किया जाता है इसको लेकर आए दिन नकुल सर्राफ एवं इसके पार्टनर प्रबुद्ध भारद्वाज अपराधी किस्म के लोगों द्वारा किसानों एवं जमीन मालिकों के साथ मारपीट की घटनाएं की जाती है। कुछ दिनों पूर्व विकास नगर में नंदकिशोर चौधरी और उनके परिवार की साईं मंदिर के पास जमीन पर कब्जा किया। वहां मौजूद एक मकान भी तोड़ दिया गया था। बाहर से बुलाए अपराधिक तत्वों के बल पर प्रमोद भारद्वाज ने कब्जा किया और चौधरी परिवार की जमीन पर अपराधियों के दम पर डरा-धमकाकर कब्जा कर लिया है, वहीं देवस्थान की भूमि पर कॉलोनी काटी जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि प्रबुद्ध भारद्वाज व नकुल सर्राफ आदि लोगों द्वारा कभी भी प्रार्थी के साथ घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उक्त दोनों व्यक्तियों की होगी। उक्त व्यक्ति कभी भी प्रार्थी इमरान को झूठे केस में फंसा सकते हैं। उक्त आरोपियों द्वारा आए दिन लाखों रुपए का लेनदेन कर जमीनों को कब्जे करवाने के अनैतिक कार्य किए जाते हैं। मोबाइल पर धमकाने की रिकॉर्डिंग भी जिला पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत की गई। प्रबुद्ध भारद्वाज व नकुल सर्राफ द्वारा आए दिन कैंट पुलिस के जेब में होने का दावा भी किया जाता है। उक्त मामलों की विशेष अधिकारी की टीम गठित कर निष्पक्ष कानूनी जांच की मांग कर राहत दिलाई जावे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो सके और पत्रकार निर्भीकता पूर्वक अपने समाचार का प्रसारण कर सके।

======================

खेल महासंघ की बैठक आज
नीमच। नवगठित खेल महासंघ जिला नीमच की आवष्यक बैठक आज सायं 4.30 बजे गांधी वाटिका नीमच पर रखी गई है। उक्त जानकारी देते हुए खेल महासंघ के अध्यक्ष किषोर जेवरिया, सचिव विनोद षर्मा ने बताया कि बैठक में महासंघ द्वारा खेल व खेल मैदान सम्बंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी।
जेवरिया ने महासंघ से जुडे व अन्य खेल क्लब जो महासंघ से अभी नहीं जुड पाए हैं सभी से अनुरोध किया है कि महासंघ का उद्देष्य खिलाडियों के लिये मैदानों को बचाना, मैदानों को खेलने लायक बनाना व मैदानों को अतिक्रमण से मुक्त रखना व खेलों के लिये नवीन खेल परिसर विकसित करना, इनडोर आउटडोर स्टेडियम बने इसके लिये सामूहिक प्रयास करना है। खेल महासंघ में विभिन्न खेलों से जुडे खिलाडी व खेल प्रेमी भी सहर्ष आ सकते हैं।

====================

जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता का वास होता  है- रामानंद शास्त्री
हनुमान जयंती पर विशाल मेला एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित
नीमच 1 अप्रेल2023 (केबीसी न्यूज़) माता पिता बेटी को शिक्षा के साथ सुसंस्कार भी सिखाए। मुस्कान नारी का बड़ा श्रृंगार होता है विषम परिस्थितियों में भी नारी सदैव मुस्कुराती रहे तो उसके परिवार में सुख समृद्धि हो सकती है नारी सर्जन का मूल है। नारी को पर्दे में ही रहना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार सोना बहुमूल्य होता है तो उसे हर आदमी लॉकर में रखता है ।इसी प्रकार नारी धरती पर बहुमूल्य है तो उसे भी लॉकर में संभाल कर रखना चाहिए। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा नारी के सम्मान की आदर्श शिक्षा देती है। ।यह बात बालाजी कुड़ी मंदिर सेवा विकास समिति, कानाखेड़ा ,बिजलवास बामनिया, रातड़िया के तत्वावधान में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल मेला धर्म सभा में शनिवार एक अप्रेलघ् को विश्वनाथ गुरुकुल उज्जैन वाले कथा प्रवक्ता भागवताचार्य, व्याकरण आचार्य श्री रामानंद शास्त्री ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नमक  सड़क पर खुला रखे सकते हैं। कभी चोरी नहीं होता है। नारी सृजन का मूल है।जिसके घर में बेटियों का जन्म होता है वहां पुण्य आत्मा है ।वहां भगवान आ सकते हैं।यदि भाग्य से किसी के घर में बेटी जन्म नहीं लेती है तो बेटी को गोद लेकर कन्यादान विवाह का पुण्य अर्जित करना चाहिए जिस परिवार में नारी का सम्मान होता है वहां देवता  रहते हैं। यज्ञ सनातन धर्म का मूल आधार है। संसार में रहते हुए प्रत्येक मनुष्य को धर्म और कानून का पालन करना चाहिए तभी वह सम्मान के साथ जीवन जी सकें। भागवत कथा परिसर में मेला भी स्थापित किया गया है जिसमें मनोरंजन के लिए झूला चकरी भी स्थापित की गई है और अनेक स्थानों पर खिलौने आदि की बिक्री के लिए टेंट की दुकानें भी सजाई गई।नन्ने मुन्ने बच्चों ने मेले में मनोरंजन का आनंद लिया। भागवत कथा में रातडिया ,बीजलवास बामनिया, कान्हा खेड़ा आदि क्षेत्र 3 गांव के गणमान्य लोग सहभागी बने।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा  मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12ः15 से  4.15 बजे तक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।
इस अवसर पर पंडित राम बिहारी जोशी, पंडित राजेश शर्मा द्वारा अक्षत अन्न से स्वास्तिक रंगोली बनाकर पूजा अर्चना कर देव आव्हान किया गया। भागवत कथा परिसर में मेला भी स्थापित किया गया है जिसमें मनोरंजन के लिए झूला चकरी भी स्थापित की गई है और अनेक स्थानों पर खिलौने आदि की बिक्री के लिए टेंट की दुकानें भी सजाई गई।नन्ने मुन्ने बच्चों ने मेले में मनोरंजन का आनंद लिया। भागवत कथा में रातडिया ,बीजलवास बामनिया, कान्हा खेड़ा आदि क्षेत्र 3 गांव के गणमान्य लोग सहभागी बने थे।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा  6 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12ः15 से  4.15 बजे तक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।

==========================

इंदौर की ह््रदय विदारक घटना, संपूर्ण प्रदेश में प्रशासन करें जांच
मानवाधिकार निगरानी समिति
नीमच, रामनवमी के अवसर पर इंदौर के झूलेलाल मंदिर में ह््रदय विदारक घटना के पश्चात अनेक लोग और समय काल के गाल में समा गए हैं कुछ वर्षों पूर्व नीमच की कृषि उपज मंडी में भी इसी प्रकार की घटना घटी थी जिस में भी कई लोग काल कल कलवित् हुए थे मानवाधिकार निगरानी समिति के संरक्षक शिव महेश्वरी जिला अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ जिला महामंत्री प्रवीण शर्मा रमेश जायसवाल नगर अध्यक्ष मनीष जैन मारू पूर्व पार्षद गजेंद्र चावला सहित सामाजिक संगठनों ने नीमच जिलाधीश महोदय के माध्यम से प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि संपूर्ण धार्मिक स्थलों ,वैवाहिक समारोह की धर्मशाला ,रिसोर्ट और भी कई पुराने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च जो धार्मिक स्थल है वहां पर भी अनेक जगहों पर आज भी पुराने कुवे हैं जिनको जाली या अस्थाई तौर पर पेश किया हुआ है समय-समय पर इन सभी स्थानों पर वैवाहिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन होते हैं जिनमें अनेक जनों की उपस्थिति होती है और उन स्थानों पर कई आमजन खड़े हो जाते हैं जिसके चलते आने वाले समय में भी दुर्घटनाएं हो सकती है कृपया समिति ने अनुरोध किया है कि सभी ऐसी जगहों को चिन्हित कर उन स्थानों पर तकरीबन 1 फुट की मुंडेर बना दी जाए ताकि निकट भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}