
*********************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। राजू पटेल कुकड़ेश्वर नगर में थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से मनासा एसडीएम पवन बारिया मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे नायब तहसीलदार श्री मुकेश निगम थाना प्रभारी संदीप तोमर नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परिहार के प्रतिनिधि रमेश मोदी पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल पटवारी अरुण मेघवाल नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष हसमुख बोहरा सतीश खाबीया भंवर लाल मांडीवाल रिपोर्टर वॉइस ऑफ एमपी दशरथ नागदा मनोज खाबिया प्रकाश जैन गौतम उपाध्याय राजू माली विनोद एलआईसी एवं नगर के समस्त पत्रकार नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आगामी त्योहारों को लेकर विशेष चर्चाएं की गई बैठक में विशेष बिंदुओं पर अमल करने की चर्चा बिंदुवार चर्चा की हसमुख बोहरा राजेंद्र पटेल उज्जवल पटवा एवं हनुमान जयंती समिति के आयोजकों एवं गणमान्य नागरिकों के विशेष बिंदुवार चर्चा हुई