समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 28 मार्च 2023

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाडली बहना योजना के फार्म भराए,
नीमच 27 मार्च 2023( केबीसी न्यूज़ )भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड क्रमांक 15 क्षेत्र में आम जनता से जुड़ी महिलाओं बहना योजना के अंतर्गत और उनको जानकारी से अवगत कराया। भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल के मंडल महामंत्री चंद्र शेखर जयसवार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर,कार्यकर्ता अशोक जोहरी प्रमोद बोरीवाल महेंद्र छापरी, संख्यक मोर्चा के महांमंत्री रईस हुसैन पटवा अनेक कार्यकर्ता पालिका परिषद के लाडली बहना योजना के अंतर्गत संबंधित कर्मचारी राकेश पथरोड, विकास सरस वाल, भी उपस्थित थे
======================
मामला जावद में लोकायुक्त की कार्यवाही का
’जावद विधानसभा में केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखेलचा के संरक्षण में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार, नैतिकता के नाते इस्तीफा दे मंत्री सकलेचा-सत्यनारायण पाटीदार’
मंत्री सकलेचा ने 1-1 करोड़ में बेची थी नगर व जनपद पंचायत की सीटें, भ्रष्टाचार तो होगा ही
हालात बदतर- केबिनेट मंत्री का अतिविश्वसनीय जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण रिश्वत लेते धराया
नीमच। जावद विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है और ये सब केबिनेट मंत्री व जावद विधायक मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संरक्षण में हो रहा है। जावद विधानसभा क्षेत्र के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे है। मंत्री सकलेचा के संरक्षण में जावद में भ्रष्टाचार का कारोबार फल फूल रहा है और उसका नतीजा आमजनता और किसानों को दर्दनाक पीड़ा रूपी समस्या के रूप में भुगतना पड़ रहा है। एक-एक करोड़ रूपयें में जावद विधानसभा की सातों नगर पंचायतें व एक जनपद पंचायत की सीट बेचने वाले केबिनेट मंत्री सकलेचा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार तो होना ही है। रिश्वत व भ्रष्टाचार का ये तो एक मामला है जो सामने आया है लेकिन ऐसे कई मामले जावद क्षेत्र में है जो सामने नहीं आ पाते है उन्हे दफन कर दिया जाता है। जावद के जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जो मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का अति विश्वसनीय व्यक्ति है निश्चित ही रिश्वतखोरी की जो खुलेआम घटना घटित हुई है, उससे लगता है कि वहां इस प्रकार घटनाक्रम को लेकर किसी को कोई डर नहीं और ऐसी घटनाओं से लगता है कि वहां शह देने का काम भी मंत्री सकलेचा ही कर रहे हैं । अतः मंत्री सकलेचा को नैतिकता के चलते तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
यह तीखे वचन जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कॉंग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा पर लगाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को लोकायुक्त ने रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा। और उसको पकड़वाने वाला आम नागरिक नहीं भाजपा नेता व खोर का सरपंच बलवंत जाट है। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संरक्षण में जावद विधानसभा में भाजपा के जनप्रतिनिधि बेलगाम हो चुके है उन्हें जनता की सेवा से मतलब नहीं उन्हें तो भष्टाचार करना है रिश्वत के रूप में लोगो से लूट खसोट कर आर्थिक मार मारना है भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जेब भरने से मतलब है।
जावद विधानसभा भ्रष्टाचार का प्रमुख स्थल बन गया है। हालात देखों कि अब भाजपा के जनप्रतिनिधि भाजपा के लोगो को भी नहीं छोड़ रहे है इससे समझा जा सकता है की आमजनता व किसानों का क्या हो रहा होगा ?
श्री पाटीदार ने कहा कि मंत्री सखलेचा की अनीति जावद में निरंतर बड़ती जा रही है सत्ता के मद में चूर रहने वे मंत्री सकलेचा को जावद की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है। मंत्री सकलेचा को सिर्फ स्वार्थ सिद्ध करने से मतलब है।
सोमवार को जावद में हुए घटनाक्रम ने मंत्री सकलेचा के अनैतिक कार्यो एवं अराजकता की पोल खोल कर रख दी। मंत्री सकलेचा के खासमखास माने जाने वाले जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को सोमवार को जनपद पंचायत जावद में जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।
यहां विचारणीय है की गोपाल चारण रिश्वत आमजनता से नहीं बल्कि भाजपा नेता खोर सरपंच बलराम जाट नीमच से ले रहा था। जब भाजपा के लोगो के ही ये हाल है तो यह तय है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि आमजनता व किसानों को तो आर्थिक रूप से लूटने का काम कर ही रहे होंगे। जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को मंत्री सखलेचा ने ही जावद जनपद अध्यक्ष पद पर आसीन करवाया और वो मंत्रीजी का खासमखास है इसका मतलब है कि हर बात व हर कार्य गोपाल चारण मंत्री सकलेचा से पूछ पूछ कर ही करता है।
कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहां की मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के संरक्षण में जावद में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है जावद की जनता, किसान वर्ग , आदिवासी, मजदूर वर्ग हर तरफ से प्रताड़ित हो रहे हैं वहीं अब भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है । अराजकता का माहौल जावद में फैल चुका है मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को नैतिकता की जिम्मेदारी लेते हुए शीघ्र इस्तीफा देना चाहिए।
====================
जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री
मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत गुब्बारों के साथ आसमान में उड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया,
नीमच 27 मार्च 20:23 (केबीसी न्यूज़) जिला युवा कांग्रेस संगठन के तत्वाधान में सोमवार शाम 5 बजे विजय टॉकीज चौराहा चौराहा के समीप
जिला युवा कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सूरत के न्यायालय द्वारा कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी को साल की सजा के उपरांत लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में 1 घंटे तक प्रदर्शन आयोजित किया गया।पुलिसकर्मि और फायरबिग्रेड भी खड़ी रही। जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रघुपति राघव राजा राम पति पावन सीता राम,राष्ट्रीय देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत कर 150 से अधिक गुब्बारों के साथ आसमान में उड़ा दिया। पुलिस ने गजब पीकर रोकने का प्रयास भी किया लेकिन असफल हुई। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोकतंत्र की आवाज खामोश नहीं होने देंगे। राहुल गांधी दिलेर है ,भारत का एक शेर है, सत्य परेशान हो सकता है , पराजित नहीं हो सकता है, इंकलाब जिंदाबाद की जयघोष लगाई गई केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में ढफली बजा कर जमकर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद चोपड़ा,बृजेश मित्तल, राजेश जायसवाल पराग, मोइनुद्दीन खान, महेश वीरवाल, नितिन हसीजा, हिदायतुल्ला खान,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़, योगेश प्रजापति , महेंद्र मोनू लॉक्स,राकेश सोनकर , मनोहर अंब,सुरेश गोराना,शराफत हुसैन, ,संजीव पगारिया ,राकेश अहीर, राजीव भास्कर ,मनीष कदम, विकास यादव, गौरव यादव, आदित्य श्रीमाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं जिला युवा कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे
=============================