मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 28 मार्च 2023

सभी जिला अधिकारी लाड़ली बहना सेंटर का निरीक्षण करें – कलेक्टर श्री यादव 

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मन्दसौर 27 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सेंटर का जरूर निरीक्षण करें। सेंटर पर क्या कमी आ रही है, उसको दूर करें। अगर एक से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर लगाने की आवश्यकता हो तो वह भी जरूर लगाएं। सभी पात्र महिलाओं का ऑनलाइन आवेदन कर उन्हें प्राप्ति देवें। अगर किसी ग्राम पंचायत में ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण नहीं है तो, ईकेवाईसी के लिए अलग से कैम्प आयोजित करें। सभी सेक्टर अधिकारी ग्राम पंचायत तथा वार्डों का प्लान भेजें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सभी जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण जल्द करें। निराकरण करने में लापरवाही न करें।    

================================

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ  24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 27 मार्च 23/ कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

================================

अन्नदूत योजना में वाहन क्रय हेतु ऋण आवेदन 31 मार्च तक किये जा सकेंगे

मंदसौर 27 मार्च 23/ संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि अन्नदूत योजना में राशन सामग्री के परिवहन के लिए युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बैंक ऋण हेतु आवेदन की तिथि 24 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है। योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को प्रदान करने के लिए जिलों की माँग पर आवेदन जमा करने की अवधि में वृद्धि की गई है। इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को पृथक पत्र भी भेजा जा रहा है। 

श्री सक्सेना ने बताया कि सार्वजनिक प्रणाली में राशन प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक राशन परिवहन हेतु वाहन क्रय करने के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर्स के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पंजीकृत बेरोजगार हेवी वाहन चालकों को भी योजना से जोड़ा जा सकेगा।

================================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबसे भारी एलवीएम 3 राकेट लॉन्च करने पर इसरो को बधाई दी

मंदसौर 27 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरिक्ष में 36 उपग्रहों के साथ सबसे भारी एलवीएम3 राकेट को लॉन्च कर नया कीर्तिमान बनाने पर इसरो की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतरिक्ष में भारत की उड़ान देश के अपरिमित संकल्पों की परिणति है। उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा एलवीएम 3 रॉकेट श्रीहरीकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च कर इसरो और उससे जुड़े वैज्ञानिकों ने एक नया इतिहास रच दिया है।

================================

मतदाता सूची की शुद्धता का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें : श्री राजन

निर्वाचक नामावली को प्रभावी बनाने हुई कार्यशाला में दिये निर्देश 

मंदसौर 27 मार्च 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र का सर्वे कर मतदाता सूची की शुद्धता का कार्य पूर्ण करें। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए एक और मौका उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाये कि एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो। दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की विशेष रूप से जाँच करें और मौके पर जाकर उनके आधार नंबर/ समग्र आईडी नंबर प्राप्त करें। साथ ही समान फोटो वाले मतदाताओं का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार विलोपन और संशोधन की कार्रवाई करें। ऐसे मतदाता जिनकी फोटो स्पष्ट नहीं है उन मतदाताओं से संपर्क कर अपने मोबाइल से संशोधित फोटो अपलोड करें। निर्वाचक नामावली को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाने को लेकर आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आज एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं बीएलओ के सुझाव लिए गए।

मतदान केंद्र की सुविधाओं की जानकारी बीएलओ एप से दर्ज करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान भवन की लेटेस्ट फोटो अपलोड कर मतदान केंद्र की सुविधाओं की जानकारी (अच्छा/बुरा) बीएलओ एप से दर्ज की जाये।

एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। ऐसे युवा जो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र हैं। इसके अलावा छूटे हुए मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़े, जिससे कोई भी मतदाता, मतदान से वंचित न रह जाए।

महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की लें मदद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने विशेष अभियान चलाया जाए। पुरूष मतदाता की तुलना में जहाँ महिला मतदाताओं की संख्या कम है, वहाँ महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने आँगनवाड़ी, आशा, ऊषा कार्यकर्ता की मदद लें।

हायर सेकंडरी स्कूल और महाविद्यालय में लगाएँ कैंप

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 17 वर्ष से अधिक की आयु पूरी कर चुके युवा भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। ऐसे युवा अधिक से अधिक आवेदन करें, इसके लिए हायर सेकंडरी स्कूल और महाविद्यालयों में विशेष शिविर लगाया जाए। कार्यशाला में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला सहित मुरैना, सागर, शिवपुरी, ग्वालियर, सतना, छतरपुर, हरदा, राजगढ़, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, आगर मालवा, रीवा, खंडवा, भिंड, निवाड़ी, मंदसौर, राजगढ़, भोपाल, दमोह, शहडोल, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर, झाबुआ, उज्जैन, नीमच, उमरिया, अशोकनगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, गुना जिले के निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी शामिल हुए।

===========================

जिनेन्द्र गु्रप का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न
51 जलपात्र वितरित किये गये
मंदसौर। 26 मार्च रविवार को जिनेन्द्र गु्रप का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रुप सदस्यों का मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विजेता रहें दम्पित्तयों को ग्रुप के आशीष ज्योति छिंगावत द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए पक्षियों के पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो इसलिए प्रथम बार में 51 जलपात्र का वितरण मणि ट्रेडर्स गमले वाले की ओर से किया गया। ताकि गर्गी के दिनों में खुले आसमान में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सकें।
इस अवसर पर ग्रुप परिवार के सदस्य कमलेश सालेचा को सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के मंत्री बनायें जाने एवं कुशल कपल गु्रप के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र लोढा के बनाये जाने पर ग्रुप के सदस्य उमेश जैन भडका, महेन्द्र छिंगावत एवं ग्रुप परिवार के द्वारा दोनों बहुमान किया गया।
कार्यक्रम में विरेन्द्र चण्डावला, जयेश डांगी, आशीष छिंगावत, नरेश चौरडिया, पंकज डांगी, नयन जैन, अपूर्व डोसी, सचिन ओस्तवाल,  संदीप हींगड, राखी हींगड, प्रियंका सालेचा, सुनीता छिंगावत, मीता चौरडिया, आराधना डांगी, रूचि ओस्तवाल, अलका जैन,  मुनमुन डोसी, सुनीता लोढा, ज्योति छिंगावत, मयूरी डांगी सहित ग्रुप परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे

================================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही
दो रेस्टोरेन्ट से जब्त किये नमूने
मंदसौर। 27 मार्च सोमवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के दो बडे रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें अब राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन और राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर एवं सहयोग स्टॉफ ने निरीक्षण के दौरान सवेरा ढाबा महू नीमच रोड से पनीर, दही, सोयाबीन तेल, मिर्ची का पाउडर एवं आईफा होटल से पनीर एवं पालक पेस्ट का नमूना लिया गया जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर

================================

अ. भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के प्रदेश पदाधिकारी  एक दिवसीय प्रवास पर मंदसौर आयें
मंदसौर। लोकसंत पुण्य सम्राट गुरुदेव जयंतसेन सूरिजी के दिव्याशीष तथा वर्तमान गच्छाधिपति नित्यसेनसुरीजी म .सा .आचार्य श्री जयरत्नसुरीजी म .सा.की पावन प्रेरणा से अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, राष्ट्रीय सहमंत्री रवि मोदी, प्रदेश मंत्री संतोष जैन, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज बोकड़िया, नीमच जिला प्रभारी मनीष बाफना  का प्रदेश दौरा कार्यक्रम के तहत दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार को मंदसौर आगमन हुआ।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम गुरुदेव के चित्र पर माल्याअर्पण व दिप प्रज्वलन किया गया। अथितियों का स्वागत मालवा की पगड़ी एवं मोतियों की माला से परिषद के पदाधिकारियों ने किया। बैठक में स्वास्थ, शिक्षा, समाज, संगठन, समाज सुधार, मधुकर जल मंदिर सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। स्वागत उदबोधन परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया ने दिया व अथितियों का परिचय परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा ने दिया।
इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय सहमंत्री  रवि मोदी ने प्रवास की जानकारी व मार्गदर्शन दिया।  प्रदेश के मंत्री श्री संतोष जैन ने कहा कि अगर समाज मे कुछ गलत होता है तो हमे आगे आकर गलतियों को रोकना चाहिए और अपना ओजस्वी उद्धबोधन दिया।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश सालेचा ने किया व आभार  श्री जयेश डांगी ने माना। बैठक में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र डोस, अरविंद छिंगावत, दिलीप कर्नावट, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कर्नावट, महेश चपरोत, कोषाध्यक्ष विपीन चपरोत, मंत्री अजय चपरोत , सहमंत्री नेहील चण्डावला, वैयावच्य मंत्री अपूर्व डोसी, सह शिक्षामंत्री संदीप हिंगड आदि सदस्य उपस्थित थे

=============================

शास्त्रों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, यह महापाप के समान – पूज्य संत स्वामी अनन्तदेवजी
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में नवदिवसीय रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।  महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः ठीक 8.30 बजे से 10 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय श्री वामदेव आध्यात्मिक संस्थान वृन्दावन के परम पूज्य अनन्त विभूषित संत स्वामी श्री अनन्तदेवजी महाराज के दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन चल रहे है।
प्रवचन के छठें दिवस 27 मार्च सोमवार को अनन्तदेवजी महाराज जी ने बताया कि शास्त्र प्रमाणिक होते है ईश्वर ने कहा कि मैं भी प्रमाणिक नहीं है लेकिन शास्त्र प्रमाणिक है। इसलिए कभी जीवन में शास्त्र का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। शास्त्र के उल्लंघन करने वाले को शापित किया गया है। आपने बताया कि ऐसा कोई कार्य मत करों जिससे शास्त्रों का उल्लंघन होता हो, शास्त्र का उल्लंघन करने को महापाप माना गया है। धन संग्रह करना अलग बात है और उस धन से सुख को प्राप्त करना अलग है।
आपने बताया कि  भगवान की भक्ति तीन प्रकार से होती है कर्मयोगी, भक्तयोगी एवं ध्यानयोगी बनकर लेकिन हमें ईश्वर की भक्ति, पूजा कर्मयोगी बनकर करना चाहिए। कर्मयोगी ईश्वर से कभी फल की अपेक्षा नहीं रखता है हमें भी ईश्वर की पूजा किसी भी अपेक्षा के बिना करना चाहिए। स्वामी जी ने बताया कि बिना फल की इच्छा रखे ईश्वर की पूजा करके देखों क्या परम शांति मिलती है।
आपने बताया कि ईश्वर का स्वरूप एक है इसमें कोई विभाजन नहीं है भक्तो के स्वरूप हो सकते है लेकिन ईश्वर एक है। आधुनिकतम जमाने में आज ईश्वर की पूजा के तरीके भी बदल गये है लेकिन हमें हमारी सनातनी परंपरा के अनुसार ही ईश्वर की पूजा करना चाहिए। धर्मसभा में आपने बताया कि कुछ लोग दान करते है तो उसका दिखावा करते है तो वहीं कुछ लोग ऐसा दान करते है  कि एक हाथ से करते है और दूसरे हाथ को मालूम भी नहीं पडता गुप्त दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है।
धर्मसभा में भजन संकिर्तन पं आशुतोष एवं पं शिवम द्विवेदी द्वारा किया गया। सभा में विद्वान संत डॉ उमेशचंद्र शास्त्री वृंदावन, स्वामी श्री मीत्रानंदजी भी उपस्थित रहें।
धर्मसभा के अंत में प्रार्थना हुई और फिर प्रसादी वितरण किया गया। धर्मसभा में  केशव सत्संग मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, घनश्याम बटवाल, प्रवीण देवडा, मदन गेहलोत, बंशीलाल टांक, पं शिवशंकर शर्मा, जगदीश भावसार, राजेश देवडा, सहित बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।

=====================

नरसिंहपुरा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का होली मिलन समारोह संपन्न
मंदसौर। नरसिंहपुरा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर के तत्वाधान में दिनांक 26.03. 2023 रविवार को होली मिलन समारोह तथा फाग महोत्सव का आयोजन णमोकार महामंत्र साधना केंद्र बही पार्श्वनाथ चौपाटी पर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ग्रुप परिवार के सभी दंपत्ति सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया तथा सांस्कृतिक गेम तथा फाग महोत्सव का लुफ्त उठाया। प्रारंभ में ग्रुप के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन भड़का ने सभी पधारे हुए सदस्यो का  अभिवादन किया। संचालन सुश्री सलोनी जैन ने किया।मंगलाचरण श्रीमती सोनाली जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक प्रोग्राम श्रीमती नगीना जैन ,श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती अलका जैन एवम् श्रीमती स्वीटी जैन द्वारा कराए गए। इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक श्री विनोद जी जैन कुंचडोद,श्री बाबूलाल जी जैन बनी, संयोजक श्री प्रदीप जैन नंदावता, श्री उमेश जैन भड़का उपाध्यक्ष श्री निलेश जैन नंदावता, सचिव श्री महेश जैन फ्रेंड्स, कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन आदिनाथ, संगठन मंत्री श्री अनिकेत जैन खजुरिया,प्रवक्ता श्री सौरभ जैन फॉरेस्ट, के साथ ही  ग्रुप परिवार के अन्य गणमान्य दंपत्ति सदस्य भी उपस्थित थे। अंत में आभार श्री महेश जैन फ्रेंड्स ने माना।

======================

कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत फीडर स्कूल में दी जानकारी

मन्दसौर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार  ” कॉलेज चलो अभियान”  सत्र 2023 – 24 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा डॉ एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवम्  कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे. एल.आर्य के नेतृत्व में  वृहद अभियान चलाया जा रहा है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ.बी.आर.नलवाया ने बताया कि  दिनांक 27-03-2023 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने  महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जिसमें डॉ.विनीता कुलश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष भूविज्ञान ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा एवं भूविज्ञान  में रोजगार के अवसर के बारे में बताया। डॉ वीणा सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट अंग्रेजी में रोजगार विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की । डॉ राजेश सकवार ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न में छात्रवृत्ति की योजनाओं एवं इतिहास में रोजगार के अवसर  की जानकारी दी। प्रोफेसर शांतिलाल इरवार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भूगोल विषय से संबंधित कैरियर योजना पर जानकारी दी प्रोफेसर संदीप सोनगरा विभागाध्यक्ष प्राणिकी ने लाइफ साइंस विषयों बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सीड टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी विषयों के पाठ्यक्रम एवं रोजगार परक जानकारी प्रदान की प्रोफेसर खुशबू मंडावरा ने रसायन एवं फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री में रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की प्रोफेसर रजत जैन ने बीबीए एवं कॉमर्स विषय के पाठ्यक्रम एवं रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला अंत में सेंट थॉमस विद्यालय की टीम ने महाविद्यालय परिवार के समिति का आभार व्यक्त किया।

================================================

धर्म की ओर अग्रसर होने के लिये भागवत को जीवन में उतारे- साहित्याचार्य श्री शर्मा
ग्राम सेमलिया फौजी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की हुई विश्रांति
मन्दसौर। ग्राम सेमलियाफौजी (सेमलियाकाजी) में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा विश्राम, पूर्णाहूति एवं प्रसाद वितरण हुआ। सेमलिया फौजी के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में सात दिवसीय कथा परम श्रद्धेय साहित्याचार्य श्री कमलेश शास्त्री (डोराना वाले) के मुखारविन्द से आयोजित हो रही थी जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में सेमलिया फौजी सहित आसपास के गांवों के अनेक धर्मालुजनों कथा श्रवण की।
कथा विश्रान्ति के दिन साहित्याचार्य श्री कमलेश शास्त्री (डोराना वाले) ने भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। आपने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है।
साहित्याचार्य श्री शास्त्री ने कहा कि सबसे बड़ा ब्रह्म है शब्द। शब्द चाहे तो हंसा सकता है, शब्द चाहे तो रूला सकता है, शब्द चाहे तो प्रेम करा सकता है, शब्द चाहे तो विरोध करा सकता है। शब्द चाहे तो विद्रोह करा सकता है। अगर सही शब्द बोलो तो वह ब्रह्म से मिला दिया गया सकता है। आपने कहा कि
पौथी पूजन करने वालों में इंजि. बालुसिंह सिसौदिया, जनपद पचायत सदस्य प्रेमसिंह पंवार, भाजपा पिछड़ा मोर्चा धुंधड़का उपाध्यक्ष पुष्करदास बैरागी रातीखेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि सेमलिया फौजी भरत दास बैरागी, मोतीसिंह सिसौदिया, शिवनारायण व्यास, मनोज कुमार व्यास, जगदीश राठौर, रामचन्द्र राठौर, लीलाधर पाटीदार, श्यामलाल राठौर, संतोष प्रजापत, देवीसिंह सिसौदिया, विरेन्द्रसिंह सिसौदिया सोसायटी प्रबंधक व गांव के सभी नागरिक, माता बहने व युवा सदस्य उपस्थित थे।
बी.एस. सिसौदिया
=========================
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंदसौर जिले के लिये समन्वय समिति की घोषणा की
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मंदसौर जिले के लिये समन्वय समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक जिले में संगठन गतिविधियो एवं महत्वपूर्ण फैसलो के लिये समितियो का गठन किया गया है इसी कडी में मंदसौर जिले के लिये बनी समिति में मंदसौर जिले के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियो के साथ, संगठन के महत्वपूर्ण पदो पर रहे या मौजुद पदाधिकारियो को स्थान दिया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने समन्वय समिति की जानकारी देते हुये बताया कि इस समिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा मंदसौर जिला प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी, सह प्रभारी श्री मयंक जाट, पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मीनाक्षीजी नटराजन, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रत्याशी गरोठ विधानसभा श्री सुभाष सोजतिया, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रत्याशी मंदसौर विधानसभा श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व विधायक सुवासरा श्रीमती पुष्पा भारतीय, पूर्व विधायक सुवासरा (तत्कालिन समय में सीतामऊ) श्री भारतसिंह दीपाखेडा, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, मल्हारगढ विधानसभा प्रत्याशी 2018 श्री परशुराम सिसोदिया, सुवासरा विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी 2019 श्री राकेश पाटीदार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया को स्थान दिया गया है।
संगठन के महत्वपूर्ण मोर्चा एवं विभागो के अध्यक्षो जिसमें महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, सेवादल जिलाध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष श्री यूनूस मेव एवं पिछडा वर्ग विभाग जिलाध्यक्ष श्री दीपकसिंह चैहान को भी समन्वयक समिति में रखा गया है।
=====================
जिले की हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व परियोजना अधिकारियों ने मंदसौर में बनाई मानव श्रृंखला
मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन, किया चक्काजाम
मन्दसौर। संयुक्त मोर्चा आई.सी.डी.एस. परियोजना अधिकारी संघ पर्यवेक्षक संघ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन के तत्वावधान में 27 मार्च, गुरूवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकालकर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मुकेश सोनी को ज्ञापन दिया गया।
इसके पूर्व दशपुर कुंज में एकत्र हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2007 से 2010 में व्यापम परीक्षा से संविदा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति नियमित पदों के विरूद्ध की गयी थी, इसके बाद विभाग में संविदा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति बंद कर दी गयी है और 2014 से नियमित पदो पर निरंतर भर्ती की जा रही है। अतः प्रदेश में शेष बचे संविदा पर्यवेक्षकों को नियमित किया जावे, क्योंकि ये सभी व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण है एवं 10 वर्षों से अधिक का विभागीय अनुभव भी प्राप्त है। संविदा पर्यवेक्षकों को संविदा नियुक्ति दिनांक से ही नियमित वेतनमान एवं अन्य लाभ नियमित पर्यवेक्षकों की भांति प्रदान किये जायें।
संगठन जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर ने कहा कि परियोजना अधिकारियों  का आहरण संवितरण अधिकार पुनः देकर विकेन्द्रीकरण किया जाये। 23016 से आहरण संवितरण को बिना किसी औचित्य के केन्द्रीकरण कर जिला अधिकारियों को दिया गया है. इसे समाप्त कर पुनः परियोजना स्तर पर दिया जाये। देश के अन्य सभी राज्यों में परियोजना अधिकारियों को डीडीओ दिया गया है एवं भारत सरकार की गाइडलाइन में भी परियोजना अधिकारियों को डीडीओ देने का प्रावधान है। परियोजना अधिकारियों को सामान्य प्रशासन, पुलिस बिल्ला विभाग की तरह चार स्तरीय टाइम स्केल दिया जाये।
परियोजना संघ के अधिकारी मनोज दुबे ने कहा कि पर्यवेक्षकों का नियमित प्रमोशन करके परियोजना अधिकारी के रिक्त से पद भरे जाये वर्तमान में विगत 30 वर्षों से अनेक पर्यवेक्षक एक ही पद पर पदस्थ है। पर्यवेक्षकको सम्पूर्ण में कम से कम प्रमोशन दिये जाये। विकासखण्ड सशक्तिकरण अधिकारी के पद नाम से प्रभारी शब्द हटाया जाये।
इस अवसर पर मंजूबाला चौहान, संगीता जैन, ममता शर्मा ने भी संबोधित कर मांगे रखी। इसके पश्चात् दशपुर कुंज से विशाल रैली के रूप में गांधी चौराहा पहुंचे जहां मानव श्रृंखला बनाई। तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान चक्काजाम भी किया गया। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांगे रखी की। जिसमें प्रमुख रूप से आगनवाडी कार्यकताओं/मिनी कार्यकर्ता/सहायिका को नियमित किया जाये एवं उन्हें न्यूनतम वेतनमान दिया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकता को सेवानिवृत्त होने पर 5 लाख रूपये, मिनी कार्यकर्ता को 3 लाख एवं सहायिका को 2 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दी जावे एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेवानिवृत्ति हाने पर गुजरात राज्य की तरह ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाये। पद पर कार्यरत होने के दौरान मृत्यु होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 लाख रूपये, मिनी कार्यकर्ता को 3 लाख एवं सहायिका को 2 लाख रूपए सहायता राशि दी जाये । पद पर कार्यरत होने के दौरान मृत्यु/आकस्मिक निधन होने पर उसके परिवार की बहू या बेटी के पात्र होने पर उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाये। शासन द्वारा पूर्व में घोषित 1500 रूपए अतिरिक्त मानदेय तत्काल दिया जाये। विभाग के पर्यवेक्षक के सभी पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पदोन्नत कर अथवा विभागीय परीक्षा लेकर आगनबाड़ी कार्यकताओं/सहायिकाओं से भरे जाये। मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों में परिवर्तित किया जावे एवं मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ता को पूर्ण कार्यकर्ता की भांति समस्त लाभ दिये जायें। उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिये परियोजना अधिकारी संघ, पर्यवेक्षक संघ एवं  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा विगत वर्षों में विभागीय मंत्री महोदय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव महोदय, प्रमुख सचिव महिला बाल विकास विभाग एवं आयुक्त महोदय को अनेक बार ज्ञापन दिये गये है लेकिन किसी भी स्तर से उक्त मांगो को निराकृत नहीं किया गया है, जिससे तीनों कैडर के अधिकारियो/कर्मचारियों में बेहद निराशा एवं असंतोष है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन ने भी पहुंचकर समर्थन किया और कहा कि आप सभी अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। सरकार को आपकी मांगे जरूर मानना चाहिये। कांग्रेस आपके साथ है। इस अवसर राजेश रघुवंशी एवं अशंाशु संचेती भी उपस्थित थे।
सभा, रैली व मानव श्रृंखला के समय संगठन प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, परियोजना अधिकारी मनोज दुबे, सीतामऊ परियोजना रमेश आर्य, बी.आर. मुजालदे, जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष मंजूबाला चौहान, ममता शर्मा, शिवकन्या हमोरा, सरिता सुरावत, गायत्री जोशी, निशा शर्मा, चन्द्रकला सौलंकी सहित जिले भर से मंदसौर आई हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर उपस्थित थे

=============================
अघोषित रूप से कोरोना फिर फेल रहा है जिम्मेदार ध्यान देवें – बंसल
मंदसौर। समाजसेवी व पार्षद सुनील बंसल ने सांसद सुधीर गुप्ता  विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया व कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पत्र लिख कर यह आशंका जताई है कि नगर व अंचल में अघोषित रूप से कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। अतः पूर्व की भांति तमाम तरह की सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए।  देखने में आ रहा है कि प्रतिदिन जिला चिकित्सालय सहित अनेक प्राइवेट हॉस्पिटलों में लैब में मेडिकल स्टोर पर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है समय रहते जागरूक होना ही समझदारी है।शासन प्रशासन को चाहिए जिस प्रकार हमने कोरोना काल में जो सतर्कता बरती थी ह वह पुनः चालू  करना चाहिए एवं वे पाबंदियां शासन को गाइडलाइन के तहत तुरंत लागू करना चाहिए जो पहले लगाई गई थी ताकि बीमारी आगे नहीं फैलै। आमजन को भी जागरूक होना पड़ेगा। सामाजिक संगठन धार्मिक राजनीतिक संगठनों को भी आगे आकर  सकारात्मक पहल करना चाहिए। श्री बंसल ने सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि तुरंत प्रभाव से  जिला चिकित्सालय में  कोरोना जांच सुनिश्चित की जाए जागरूकता रैली भी  आवश्यक है।

=============================
ग्वाला समाज के जिला अध्यक्ष पद पर अनिल मसानिया जीते चुनाव
कार्यकारिणी की घोषणा जल्द
मंदसौर l श्रीकृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था मंदसौर के चुनाव आज रविवार को आयोजित किए गए। पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में ग्वाला समाजजनो ने उत्साह के साथ भाग लिया। चुनाव अध्यक्ष पद के लिए ही आयोजित हुए। चुनाव में जिले के मंदसौर के साथ ही गरोठ, नारायणगढ़, सीतामऊ, दलौदा के 897 समाजजन मतदाता शामिल थे l
इनमें से 770 मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग किया । अध्यक्ष पद पर अनिल मसानिया और अशोक हिनवार के बीच आमने-सामने की टक्कर थी l जिसमे अनिल मसानिया को 452 वोट मिले वही अशोक हिनवार को 311 मत मिले l 7 मत निरस्त हो गए l अध्यक्ष पद पर अनिल मसानिया कुल 141 मतों के अंतर से विजयी हुए l
चुनाव में को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद दोपहर 2 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई l देर शाम तक नतीजे सामने आए। इसके बाद समाजजनों ने जीत का जश्न मनाया ।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट दीपक बड़सोलिया एवं सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट चंदन सावरे द्वारा चुनाव करवाए गए।
=============================
मंदसौर नगर के कुछ चौराहों पर प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगाए -श्री चन्द्रे
अनावश्यक ब्रेकर हटाना चाहिए
मन्दसौर। नगर में उधम सिंह चौराहा, बीपीएल चौराहा, कंट्रोल रूम के पास वाला चौराहा एवं जिला पंचायत के पास वाले चौराहे पर स्पीड ब्रेकर की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि उक्त चौराहों पर वाहनों का दबाव बहुत अधिक होने के कारण दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है और कदाचित दुर्घटनाएं भी होती भी रहती है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहा कि इन स्थानों पर बहुत बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता नहीं है बल्कि प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर सबसे महत्वपूर्ण है जो सड़क दुर्घटना से बचने में मदद करते हैं इस प्रकार के प्लास्टिक स्पीड बंप्मस बड़े-बड़े शहरों में भी कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
श्री चन्द्रे ने मंदसौर नगर की यातायात व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि नगर में बढ़ते हुए ट्रैफिक एवं वाहनों की संख्या के अनुपात में ट्रैफिक पुलिस जवानों की संख्या बहुत ही कम है जिसके कारण ट्रैफिक नियंत्रण में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है इसलिए यहां प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगाए जाने चाहिए जो यातायात को धीमा करने में मदद कर सकते हैं यह स्पीड ब्रेकर मजबूत प्लास्टिक और रबर से बने होते हैं तथा यह रात्रि में भी दिखाई देते हैं क्योंकि इनमें उच्च तीव्रता वाले रिफ्लेक्टर भी लगे होते हैं।
श्री चन्द्रे ने यह भी कहा कि नगर में जहां पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता नहीं है ऐसी अनेक गलियों और चौराहों पर अनावश्यक स्पीड ब्रेकर खड़े कर दिए गए हैं जिसके कारण वाहन भी खराब हो रहे हैं तथा दुर्घटनाएं भी हो रही है एवं उम्रदार लोगों के कमर में दर्द की शिकायतें बढ़ती जा रही है उन्होंने अपेक्षा की कि पुलिस विभाग और नगरपालिका मिलकर इस समस्या का निराकरण करें तथा विधायक महोदय भी इसमें अपनी रूचि दिखावे।
रमेशचन्द्र चन्द्रे
=============================
माँ, सबके सुख संभालती है, स्वयं के दुख टालती है
दशपुर रंगमंच ने काव्य गोष्ठी का आयोजन किया
मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रारंभ में सभी कविगण द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
नन्दकिशोर राठौर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर माता की आराधना करते हुए कहा कि ‘‘मॉ बस यह वरदान चाहिए जीवन पथ जो कंटकमय हो प्रतिपल पग गतिमान चाहिए मॉ बस यह वरदान चाहिए।’’ तत्पश्चात् हरिओम बरसोलिया ने भगवान राम की  महिमा से परिपूर्ण कविता ‘‘ राम बसे है हर घर में, घट-घट वासी राम हमारे’’ प्रस्तुत की। नरेन्द्रपालसिंह राणावत ने ‘‘मैं कैसे कह दूं बसन्ती ऋतु आई है मेरे घर’’ कविता सुनाई। अजय डांगी ने माँ के उपर रचना पढ़ी ‘‘माँ, सबके सुख संभालती है, स्वयं के दुख टालती है’’ सुनाकर माहौल ममतामय किया। गोपाल बैरागी ने ‘‘आंखों से आंसू बह रहे हो और होठों पर हंसी आ जाये’’ सुनाई। ललित बटवाल ने ‘‘कितनी बार तुम्हें देखा पर आंखे नहीं भरी’’ तो विजय अग्निहोत्री ने ‘‘सुख शांति जीवन में चाहे अगर जो हो खुशियों से भरपूर अपना जहां’’’ सुनाकर खूब दाद बटोरी।
चन्दा डांगी ने बालिकाओं के बढ़ते कदम को दर्शाती कविता ‘‘ चिटी के पर निकल आये’’ को सुनाया। ललिता मेहता ने भजन ‘‘सदराहों पर जीवन नय्या चला, तू दो दिन का मेहमान यहां’’  सुनाकर जीवन का फलसफा दर्शित किया।
अभय मेहता ने ‘‘खून ए जिगर से दिल की कलम से लिखा है खत तेरे नाम, मेरे महबूब मेरे सनम तुझको मेरा सलाम’’ सुनाया। हरिश दवे ने राजनीतिक व्यंग करते हुए कहा ‘‘बार-बार चुनाव करवाओ, बेगुनाहों को मरवाओं’’ सुनाकर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त होता है। यहां के कवियों स्व. सुरेश बैरागी एवं मुन्ना बैटरी ने राष्ट्रीय मंचों पर अपना मुकाम हांसिल किया है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि दशपुर रंगमंच एक संस्था ही नहीं एक परिवार है। यहां युवा, बुजुर्ग सभी अपने कला का प्रदर्शन करने से हिचकिचाते नहीं है, यहां उन्हें अच्छा मंच प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन नन्दकिशोर राठौर ने किया एवं आभार अभय मेहता ने माना।
अभय मेहता
=============================
जिला कांग्रेस ने गरोठ विधानसभा के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्ष घोषित किये
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री जेपी अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी एवं जिला कांग्रेस मंदसौर प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने गरोठ विधानसभा के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो की घोषणा की है।
श्री जैन ने  गरोठ  में  ब्लाॅक कुलासी मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री सुरेन्द्रसिंह पंवार एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री प्रकाश चैहान, श्री दशरथसिंह चंद्रावत, श्री भंवरलाल पाटीदार, बरखेडा गंगासा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री शिवराजसिंह एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री अजीम खा पठान, श्री पुरालाल मीना, श्री विनोद धाकड, खाडवाडा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री राम गोपाल फरक्या एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री बालू मीना, श्री संजय सिसोदिया, साठखेडा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री विनोद चैधरी, सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री मदनलाल मीना, श्री चापु मंसुरी, श्री रामकशिन घोरा, गरोठ मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री विशाल पठान एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री रवि कोटवार, श्री पप्पु सदर, श्री गोपाल परिहार, पावटी मंडल अध्यक्ष पद पर श्री कुशाल सिंह सौलंकी एवं सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री ब्रदीलाल प्रजापत, श्री रामेश चंद्र पाटीदार, बोलिया मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री राजकुमार जैन एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री हिरेन्द्र मिश्रा, श्री फकरूददीन बेलिम, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया की घोषणा की गयी है।
इसी प्रकार भानपुरा ब्लाॅक में पाथर क्षेत्र के मंडलम अध्यक्ष पर श्री जगदीश गायरी एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री गोरीलाल गुर्जर, श्री रनजीत वैध, श्री मोहनलाल चतुवेर्दी एवं श्री राम सिंह रावत, बाबुल्दा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री सुरेन्द्र चैधरी पाटीदार एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री विष्णु रावत, श्री मुकेश जैन, श्री ओम मीना, संधारा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश बंजारा एवं श्री विजय राठौर, भानपुरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री श्याम धाकड एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री प्रकाश बंजारा, श्री विजय राठौर, भानपुरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री शीतल भूटानी एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री अंकित वाधवा, श्री शानू कुरेशी एवं अमन बना, बोरा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री रामचंद्र अहिर एवं सेक्टर अध्यक्ष पद पर श्री पुरालाल अहिर, श्री दुर्गाशंकर प्रजापत, नीमथुर मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री सीताराम पाटीदार एवं सेक्टर अध्यक्ष पद श्री मयूर शर्मा, श्री हेमंत सिंह चैहान एवं श्री रनजीतसिंह चैहान, कोहला मंडलम अध्यक्ष पद श्री चेतन गुप्ता एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री रामेश्वर रावत, श्री रामलाल गुर्जर, भैसोदा मंडलम अध्यक्ष पर श्री राहुल गामी एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री अवंतीलाल मीना एवं श्री अशोक जायसवाल की घोषणा की गयी है।
इसी प्रकार मेलखेडा ब्लाॅक में बालोदा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री रघुवीरसिंह चंद्रावत एवं सेक्टर अध्यक्ष पर श्री सुरेश चंद्र मीना एवं श्री कृष्पालसिंह चंद्रावत, मेलखेडा मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री मदलाल तंवर एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री विक्रमसिंह परिहार, श्री सज्जनसिंह चैहान, खजुुरी पंथ मंडलम अध्यक्ष पर पर श्री सुरेश धाकड एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री शिवसिंह गुर्जर, श्री समरथ पाटीदार एवं श्री श्यामसिंह परिहार, बगुनिया मंडलम अध्यक्ष पद पर श्री रविन्द्रसिंह चंद्रावत एवं सेक्टर अध्यक्ष पदो पर श्री इंदरसिंह मीना एवं श्री इंदरसिंह सुरावत की घोषणा की गयी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने समस्त घोषित मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो को निर्देश प्रदान किये है कि अपनी‘- अपनी कार्यकारिणी की सूची जिला कांग्रेस कमेटी को सौपे।
सुरेश भाटी
=============================
सिन्धी भाषा फिल्म दो शो में दिखलाई गई, दोनों शो रहे हाउसफूल
कुल में जन्म नारी, दो कुलों को तारती है
वरदार 2 संस्कारी एवं नारी की त्याग की प्रतिमूर्ति है
 मंदसौर। श्री झूलेलाल सिन्धु महल एवं पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के तत्वावधान में भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचण्ड महोत्सव पर द्वितीय मेले के अंतर्गत रविवार को मंदसौर नगर के श्रीजी चित्र मंदिर सीनेमा घर में दो शो शाम  6 से 9 रात्रि 9 से 12 में दिखाई गई। दोनों ही शो हाउसफूल रहे।
 इस आशय की जानकारी देते हुए पंचायत के संयोजक एवं श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार के सचिव पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि शो के पूर्व भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर दृष्टानन्द नैनवानी, मोहन रामचंदानी, वासुदेव सेवानी, नन्दू आडवानी, गिरीश भगतानी, प्रितम खेमानी, दयाराम जैसवानी, रमेश लवाणी, श्रीजी चित्र मंदिर के मालिक हेमन्त शाह एवं  मनोज  शाह ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात् दृष्टानन्द नैनवानी, मोहन रामचंदानी, नन्दू आडवानी, पुरूषोत्तम शिवानी, प्रितम खेमानी ने हेमन्त शाह व मनोज शाह का शाल श्रीफल से  सम्मान किया।
 इस अवसर पर संक्षिप्त कार्यक्रम में हेमन्त शाह ने कहा कि अपनी संस्कृति एवं धर्म के प्रचार हेतु सिन्धी समाज ने यह अनुकरणीय कार्य किया है। आप प्रशंसा के पात्र है। दृष्टानंद नैनवानी व मोहन रामचंदानी ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन नन्दू आडवानी एवं प्रीतम खेमानी ने माना।
 शिवानी ने बताया कि समाज के प्रमुख डिग्निटी एक्टर भारत बालानी, एक्ट्रेस सुमन चेल्लानी, डायरेक्टर नरेश उड़ानी, एक्ट्रेस अनिता शिवनानी ने फिल्म वरदान-2 बड़ी मेहनत से बनाई है। फिल्म में सिन्धी भाषा अत्यन्त ही संस्कारी, शिक्षाप्रद है यह फिल्म एक संस्कारी नारी जो अपने पिता से प्राप्त संस्कार के कारण वो अपने त्याग, बलिदान से दोनों परिवार के कूलों को मझदार में तार देती है। अगर कम शब्दों में कहा जाये तो हम यही कहेंगे कि वरदान फिल्म हमें यह शिक्षा व प्रेरणा देती है कि कुल में नारी का जन्म दो कुलों के लिये वरदान है।
श्री झूलेलाल सिन्धु महल एवं भाई बंध पंचायत द्वारा इस वर्ष चेटीचण्ड 2023 द्वितीय मेले के अंतर्गत फिल्म वरदान एवं अजय ुकेश सिंगर म्यूजिकल पार्टी इंदौर के रंगारंग कार्यक्रम से सिन्धी हिन्दू धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसाद की प्रस्तुति की समाज में सर्वथा प्रशंसा की जा रही है। म्यूजिकल पार्टी के मुख्य कलाकार अजय, मुकेश व सहायक कलाकार उमेश, विशाल, सचिन, हनी एवं नरेन्द्र का पुष्पहारों से स्वागत दृष्टानन्द नैनवानी, मोहन रामचंदानी, वासुदेव सेवानी, नन्दू आडवानी, प्रितम खेमानी, गिरीश भगतानी,, बृजलाल नैनवानी, ताराचंद जैसवानी, रमेश लवाणी, दयाराम जैसवानी, प्रमोद ककनानी आदि ने किया। रंगारंग कार्यक्रम वं भोजन प्रसादी का सिन्धी समाज की सैकडों की तादात में स्त्री, पुरूष बच्चों ने आनन्द लिया।
 सिन्धी मेले में समाजजनो ंने बड़ी संख्या में उत्साह व उमंग के साथ पधारकर चार चांद लगाने वाले समाजजनों का तहेदिल से आभार प्रदर्शन दृष्टानंद नैनवानी एवं वासुदेव खेमानी ने प्रकट किया।
=============================
गरोठ में जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा हुई संपन्न
अथर्व व्यास बने पावर मेन , चैम्पियन की ट्रॉफी पर किया कब्जा
जिले भर के सेकड़ो खिलाड़ियों को अतिथियों ने किया सम्मानित
मन्दसौर । रविवार को गरोठ के नवीन कन्याशाला में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया । खेल आयोजन में जिले भर के सेकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया । आयोजन में आये अतिथियों द्वारा विजेता ओर उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी ,मैडल ओर पर प्रमाणपत्रों के साथ सम्मानित किया गया ।
जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिशन के सचिव शैलेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि
पावर लिफ्टिंग इंडिया और मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिशन इंदौर के मार्गदर्शन में जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिशन मन्दसौर ओर एनिटाइम फिटनेस जिम गरोठ द्वारा भव्य आयोजन गरोठ में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नारायण नांदेडा  तहसीलदार गरोठ, नवीन नेमा जेल अधीक्षक गरोठ, कमलेश सिंगार  थाना प्रभारी गरोठ,शशिकांत उपाध्याय समाज सेवी, डॉ मनोज  उपाध्याय , लोकेश भार्गव अध्यक्ष जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिशन मन्दसौर , कार्यक्रम संयोजक मनीष मीणा , सहसंयोजक नवीन ग्वाला , प्रवीण ग्वाला द्वारा किया गया ।
अथर्व व्यास बने चैम्पियन – आयोजन में मन्दसौर के 73.900 किलो वर्ग के पॉवर लिफ्टर अथर्व व्यास ने सभी वर्ग के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 435 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पिययन ऑफ चैम्पियन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।
यह रहे वेट वर्ग में विजेता – आयोजन में 0से 59 वर्ग में प्रथम दिनेश गुर्जर गरोठ , द्वितीय अशफाक हुसैन गरोठ , तृतीय नमो नारायण परमार ।
59-66 वर्ग में प्रथम रितिक सांवरिया मन्दसौर , द्वितीय बिलाल उल्लाह मन्दसौर,तृतीय जितेंद्र मकवाना ।
66-70वर्ग में प्रथम अभिषेक शर्मा मन्दसौर , द्वितीय कुंदन बरोड़ मन्दसौर, तृतीय विक्की प्रजापति भानपुरा रहे ।
70-75  वर्ग में प्रथम अथर्व व्यास मन्दसौर , द्वितीय शिव कुमार बरोड़ मन्दसौर , तृतीय तौफीक हुसैन मन्दसौर रहे ।
75-83 वर्ग में प्रथम परम बसन्ता मन्दसौर, द्वितीय नीरज अजमेरा गरोठ, तृतीय अनुकूल शर्मा रहे ।
83-93 वर्ग में प्रथम प्रणव शर्मा मन्दसौर , द्वितीय अनिरुद्ध राठौड़ लदुना सीतामउ , तृतीय नरेंद्र चौधरी बोलिया गरोठ रहे ।
93-105 वर्ग में प्रथम 55 वर्षीय खिलाड़ी दीपक शर्मा मन्दसौर , द्वितीय संतोष बोरसी शामगढ रहे।
समापन में अतिथियों ने वितरित किये ट्रॉफी ओर मैडल – आयोजन के समापन के दौरान राजेश सेठिया अध्यक्ष नगर परिषद गरोठ, महेंद्र तारनेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ, नवीन नेमा जेल अधीक्षक गरोठ, चंद्रप्रकाश पण्डा अध्यक्ष मण्डल भाजपा खडावदा, दशरथ सिंह सिसौदिया ढाकनी समाज सेवी द्वारा सभी खिलाड़ियों को आकर्षक ट्राफियां , मैडल ओर प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया ।
आयोजन के बीच पधारे पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसौदिया  ओर
भगवान सिंह (चंद्रावत पूर्व जनपद अध्यक्ष) सहित सभी अतिथियों का
कार्यक्रम के संयोजक मनीष मीणा , सहयोजक नवीन मीणा, परवीन मीणा द्वारा स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
यह रहे निर्णायक – खेल आयोजन के निर्णायक अर्जुन शर्मा (पूर्व बॉडीबिल्डर ), मेहबूब खान नीमच , प्रवीण खत्री मन्दसौर थे । साइड रेफरी
मोहमद शाहरुख मन्दसौर , नीलेश रूपरा नारायणगढ़ थे । खेल आयोजन का सफल संचालन अर्जुन पंडित नीमच द्वारा किया गया ।
=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}