1 करोड 22 लाख से नव निर्मित पेयजल टंकी लीकेज, सरपंच ने कहा कोई कार्रवाई नहीं हुई
***************************
मंदसौर:- जहां एक और पूरे भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना लागू कर घर- घर स्वच्छ और सुलभ पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर योजना का क्रियान्वयन निरंतर किया जा रहा है वही जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम पंचायत बेहपुर की पेयजल टंकी जो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत मैसर्स श्री एस के इंफ्राटेक दलोदा द्वारा 1.22 लाख की लागत से निर्मित हुई है ,वह बीच से लीकेज हो गई है। जो टंकी निर्माण कि गुणवंता पर प्रश्न खड़ा कर रही है । इससे गांव के लगभग 900 से भी अधिक नल कनेक्शन को पेयजल सप्लाई होना है।
हमारे द्वारा विभाग के सब इंजीनियर प्रजापत से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार करते हुए बताया कि अगर लीकेज है तो शीघ्र बंद करवा दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत बेहपुर के सरपंच भानु प्रताप सिंह ने बताया है की ना सिर्फ टंकी बल्कि पूरी पाइपलाइन लीकेज है। 181 सहित विभाग और अन्य जगह शिकायत के बावजूद भी किसी के द्वारा कोई करवाई अथवा सुधार नहीं किया गया है।