औरंगाबादजन दर्शनज्योतिष दर्शनधर्म संस्कृतिबिहार

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

 

 

अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती, औरंगाबाद द्वारा शहर के रमेश चौक स्थित पार्क में भारतीय संवत्सर चैत शुक्ल प्रतिपदा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ श्रीधर सिंह, राजीव प्रताप सिंह, प्रांतीय अधिकारी रंजय अग्रहरी, विकास मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपनी माटी, अपनी संस्कृति की थीम को लेकर कार्यक्रम में मगही लोकगीत चैता की शानदार प्रस्तुति जिले के स्थापित लोक गायक संतोष कुमार ने शारदा भवानी, राम चंद्र लिहले जनमवा हो रामा जैसे अनेकों गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर के सुप्रसिद्ध गायक टिंकू टाइगर ने सरस्वती माता के भजन के साथ पिया बिनु आवत नईखे निंदिया जैसे अनेक चैता गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमाया। यूट्यूबर तथा लोक गायक गोविंद विद्यार्थी ने ए रामा पिया परदेसिया चुनर ले के अइले, ए रामा डोलिया में ललका ओहरवा लगइले जैसे गीतों के माध्यम से दर्शक श्रोताओं का मन मोह लिया तथा दर्शकों ने संगीत सुन कर खूब तालियां बजाईं और गीत के धुन पर थिरके।

कार्यक्रम स्थल पर संस्था के कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। सदस्य, सदस्ययों ने दीप जला कर नववर्ष का जश्न मनाया और खूब पटाखे फोड़े। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष पंकज पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंदन गोकुल ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रवि चंद्र अग्रहरी, सचिन सिन्हा, सहसचिव मृत्युंजय कुमार, कोषाध्यक्ष मेघनाथ कुमार आजाद, कार्यालय प्रमुख अभिषेक कुमार, तबला वादक हर्षित मिश्र, संगीत प्रमुख अमन राज , पवन, चाहत, सुधांशु, भोला जी, संजना, रागनी, रिमझिम, खुशबू, नंदनी,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}