कुंड पूजन के बाद हुवा पंच कुंडी महा यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन

मंदसौर सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव मुवाला में अती प्राचीन स्थल श्री मुवाजर माताजी मुवाला में आज पवित्र कुंड पूजन कर पंच कुंडी महा यज्ञ का आयोजन हुवा इस आयोजन के सरक्षक एवम् प्रकृति प्रेमी विश्व हिंदू परिषद संयोजक अर्जुन गेहलोत ने बताया की श्री महामाया मुवाजर मताजी अती प्राचीन मंदिर है लोग कहते है की ये माताजी मुर्दों को जीवन दान दे देती है और बताया जाता हे की जिस कुंड की पूजन करी वो कुंड के जल से मनुष्य के सारे रोग समाप्त हो जाते है ही इस कुंड में बताया जाता हे की माताजी में भोजन प्रसादी बनाने में घी की कमी आ गई थी तो इस कुंड से घी लिया गया था आज इस आयोजन के पूर्व संगीत मय श्री मद्भागवत ज्ञान गीता का आयोजन भी किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह ने पूजा अर्चना कर माताजी में रोड स्वीकृत करवाया रोड स्वीकृत करते ही भक्तो में खुशी की लहर छा गई इसी आयोजन को देखते हुए ।मंदिर सरक्षक अर्जुन गेहलोत द्वारा पंच कुंडीय यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे 3 हजार से भी ज्यादा भक्तों ने मंदिर पहुंच कर भंडारे की प्रसाद ग्रहण किया।