भाजपा कार्यकर्ता सीतामऊ शक्ति केंद्र क्र 1 पर भाजपा बूथ विस्तार 2.0 के अंतर्गत कार्यो में जुटे

=======================
सीतामऊ।भाजपा मध्यप्रदेश शीर्ष नेतृत्व एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार,व मंडल प्रभारी शिवराजसिंह राणा, मंडल सहप्रभारी राजकुमार गुप्ता, सीतामऊ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह देवड़ा के नेतृत्व में बूथ विस्तार 2.0 के अंतर्गत सीतामऊ शक्ति केंद्र 1 के बूथ नंबर 81 पर बूथ विस्तार का अति महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर शक्ति केंद्र क्र 1 के बूथ विस्तार अवसर पर मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, शक्ति केंद्र 1 के विस्तारक विवेक सोनगरा, शक्ति केंद्र प्रभारी सुमित रावत, खेल प्रकोष्ठ मंडल संयोजक प्रशांत चतुर्वेदी , संयोजक अंकित पटवा,आई टी विस्तारक पर्व मराठा,बूथ 81अध्यक्ष कुलदीप जी सोलंकी, व ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु की उपस्थिति में बूथ विस्तार कार्य प्रगति पर है।