नीमच जिले की जावद विधानसभा अंतर्गत आने वाली सिंगोली नगर परिषद अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं । मध्यप्रदेश सरकार को योजना हो या केंद्र सरकार की कोई योजना हमेशा यहाँ अंतिम समय पर ही कार्य होता हैं। ताजा मामला नल कनेक्शन को शिफ्टिंग करने को लेकर आया हैं । वार्ड क्रमांक 1 नई आबादी अंतर्गत इब्राहिम नामक स्थानीय नागरिक ने नगरपरिषद में पेयजल की दिक्कत को देखते हुए अपने कनैक्शन को शिफ्ट कराने हेतु आवेदन दिया साथ ही इस सबंध में जब नगरपरिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया से फोन पर बात की तो , अध्यक्ष ने उक्त चाही गई शिप्टिंग पाईप लाइन को पर्सनल पाइप लाइन बताया ओर उससे कनैक्शन देने से मना कर दिया । इस सबन्ध में आवदेनकर्ता का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को नगर परिषद पर्सनल पाईप लाइन दे सकती तो मुझे भी प्रदान करे और इस हेतु जो भी भुगतान देय होगा में देने के लिए तैयार हूँ ताकि भीषण गर्मी में हमे पेयजलापूर्ति सम्भव हो
वार्ड 1 में हमेशा बनी रही पेयजलापूर्ति की समस्या
सींगोली नगर परिषद के कई अन्य वार्डो में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट गहरा जाता हैं जिससे नल आने का कोई सुनियोजित समय निश्चित नहीं हो पाता हैं। नल विभाग के कर्मचारी भी चाहते है कि सबको पेयजलापूर्ति हो परन्तु नगर परिषद की कोई स्थायी योजना न होने से आमजन को हमेशा पेयजल संकट का सामना करना पड़ता हैं ।