दीपाखेड़ा में मंत्री श्री डंग ने लिया तुरंत निर्णय और समस्या का किया समाधान भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

================…
दीपाखेड़ा। गांव में बालाजी प्रांगण में ट्यूबवेल ग्रामीणों के आग्रह पर मंत्री जी ने ट्यूबवेल बुलाकर काम शुरू कराया और इसके विरोध में गांव के कुछ विपक्षी दल ने भी राजनीति जमकर करी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जसे पूरा करने का संकल्प किया और विपक्षी दल से आमने सामने बहस हुई और शीर्ष नेतृत्व को सूचना कि ओर जब कार्यकर्ताओ की समस्या क्षेत्र के विधायक एवं केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग को पता चली तो केबिनेट मंत्री ने तुरंत एक्शन लेकर ग्रामीणों के पेयजल की समस्या को सुलझाया ओर कार्यकर्ताओ के हक की लड़ाई को डस्ट हुए ट्यूबवेल लगवाई ओर आज ट्यूबवेल से पानी भी आ गया है और जनता के पानी की समस्या दूर भी होगी ग्रामीणजन में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के प्रति भरपूर समर्थन में समाज के लोग आ रहे है और पार्टी के कार्यकर्ताओ में भी जोश देखने को मिल रहा है ये गांव में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है ,
कांग्रेस के कार्यकर्ता बेवजह ट्यूबवेल को लेकर हंगामा कर रहे थे जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओ ने कैबिनेट मंत्री श्री डंग को जब समस्या सुनाई तो क्षेत्र के केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने तुरंत निर्णय लिया और ट्यूबवेल गांव में बालाजी मंदिर परिसर में लगवाकर कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन तो किया ही किया साथ ही साथ ग्रामीणो का दिल भी जीत लिया गांव में हर तरफ उत्साह का माहौल है और केबिनेट मंत्री जी के इस निर्णय से हर कार्यकर्ता खुश है इस दोरान सभी कार्यकर्ताओं के बीच मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ओर मंडल महामन्त्री जितेंद्र सिंह तोमर भी कार्यकर्ता इसमें मोके पर मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा और मंडल महामन्त्री जितेंद्र सिंह तोमर ओर गांव के पूर्व सरपंच श्री भोपाल सिंह चौहान , डॉ यशपाल सिंह चौहान, कारु सिंह जी , सूरज प्रताप सिंह जी, सुरेंद्र सिंह , घनश्याम प्रजापत , हरीश चौधरी ओर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच समस्या के समाधान होने तक उपस्थित रहे ।