मंदसौरराजनीतिसीतामऊ

भाजपा मंडल सीतामऊ की बूथ विस्तार कार्यशाला हुई संपन्न

====================

सीतामऊ। भाजपा मंडल सीतामऊ की बूथ विस्तार पार्ट 2 की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह राणा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा सहप्रभारी राजकुमार गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित किया एवं आगामी कार्य योजना बनाई गई ।इस अवसर पर मंडल महामंत्री जितेंद्रसिंह जी तोमर जितेंद्र बामनिया वरिष्ठ नेता अनिल पांडे राजेश गिरोठिया विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह लोगिनी मंचासीन थे।

इस अवसर पर श्री सुमित रावत प्रकाश कुशवाह दशरथ सोलंकी श्रीमती राधा सोनी छोटू परमार श्री गजेंद्र सिंह करणखेड़ी श्री अंकित पटवा श्री भगत कुमावत श्री लोकेंद्र सिंह भाटी खेड़ी श्री कुलदीप सोलंकी श्री नवीन द्विवेदी श्रीमती श्री रवि जैन श्री मुकेश चौरसिया सुश्री ममता पाटीदार श्रीमती श्यामू बाई हटेला श्री सत्यनारायण बैरागी श्री गोपाल सिंह श्री दिग्विजय सिंह श्री दीपक राठौर श्री दिनेश वर्मा श्री बृजराज सिंह राठौर श्री गजेंद्र सिंह राठौर श्री राजेश पोरवाल श्री कन्हैयालाल माली श्री मोहनसिंह आक्या श्री बंसीलाल व्हील श्री गणपत धनगर श्री समरथ सेन श्री रणजीत सिंहभाटी श्री मंगलेश पाटीदार श्री कालू लाल डाबी श्री शिव शंकर शर्मा श्री मोनू परसाई श्री दीपक पाटीदार श्री रोहित गुप्ता श्री दिग्विजय सिंह भाटी श्री भारत सिंह पवार श्री राजेंद्र सिंह सुरखेड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}