रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 21 मई 2023

मिशन लाइफ

डेढ़ सौ से अधिक प्राचार्य शिक्षकों को शपथ दिलाई गई

रतलाम 20 मई 2023/ राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस तारतम्य में शनिवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों एवं प्राचार्य को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की नोडल श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, श्री गिरीश सारस्वत, श्री अशोक लोढा, श्री कृष्णलाल शर्मा, प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे।

मिशन लाइफ एक ऐसा अभियान है जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया गया है। हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए उसकी जिम्मेदारी बताई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि प्लास्टिक छोड़ें, कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक सिग्नल का गाड़ी को स्टार्ट रखकर वेट करने की जरूरत नहीं है, तेल बजाएं। छोटे-छोटे कार्यों के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है पैदल चलकर काम करें। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ आदि। मिशन लाइफ में पानी बचाने पर भी बड़ा फोकस किया गया है। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि दुनिया में जल संकट एक बड़े खतरे के रूप में नजर आ रहा है। भूजल स्तर लगातार गिर रहा है, जब स्थिति इतनी गंभीर है तो उससे बचने का उपाय तत्काल किया जाना चाहिए। पानी बचाकर पानी की उपलब्धता बढ़ाई जाए, नल आदि से पानी की बर्बादी रोके। इसी तरह अन्न बचाने, उसका आदर करने की भी अपील की जा रही है।

मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत शनिवार को सैलाना अनुविभाग के नगरीय क्षेत्र एवं जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यावरण जागरूकता संबंधी पृथक-पृथक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सैलाना में सफाईकर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पर्यावरण जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण के साथ आयाम, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, वायु प्रदूषण से बचाव, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाओ, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ई वेस्ट प्रबंधन, हरित पर्यावरण तकनीक अपनाने पर चर्चा की गई।

अनुभाग स्तर के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम श्री मनीष जैन ने पर्यावरण विदेशी तकनीकों को अपनाने तथा पर्यावरण जागरूकता के संबंध में प्रत्येक आयाम पर विस्तृत चर्चा की। अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने शपथ ली तथा पर्यावरण संबंध में अधिकाधिक जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया।

=======================

130 करोड़ की लागत से रतलाम जिले में विद्युत अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण होगा

रतलाम 20 मई 2023/ मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत रतलाम जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 130 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें भारत सरकार द्वारा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत और राज्य सरकार की मदद से  दोनों कार्य शामिल हैं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि नए कार्यों से जिले  की आगामी दस वर्षों की बिजली मांग गुणवत्ता के साथ पूरी की जा सकेगी।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के  प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि स्वीकृत किए गए कार्यों में  नवीन 33/11केवी उपकेंद्र निर्माणवोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 28 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापनाउपकेंद्रों में क्षमता वृद्धि , 450  वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 440 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंगनई लाइन का कार्य कार्य एवं 50 किमी 33 तथा 11 केव्ही उच्च दाब फीडरों के विभक्तिकरण  कार्य सम्मिलित हैं। इससे रतलाम जिले की लगभग 15 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। ये सभी कार्य वर्ष में पूर्ण होंगे। रतलाम के  अधीक्षण यंत्री श्री एस.सी. वर्मा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया हैं।

=======================

जिले की 151 ग्राम पंचायतों के 169 गांव में शनिवार को कैंप आयोजित किए गए

रतलाम 20 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को रतलाम जिले की 151 ग्राम पंचायतों के 169 गांव में कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान शनिवार को 438 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 405 आवेदनों को तत्काल स्वीकृति दे दी गई।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु 235 आवेदन आए जन्म प्रमाण पत्र के लिए 105, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 17, विवाह पंजीयन के लिए 25, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए 39 और प्रसूति सहायता योजना के लाभ के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए।

शनिवार को जिले की आलोट जनपद पंचायत के 71 गांव में कैंप आयोजित किए गए। इसी प्रकार बाजना के 14, जावरा के 28, पिपलोदा के 9, रतलाम के 20 तथा सैलाना के 27 ग्रामों में शिविर आयोजित किए गए।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले की 419 ग्राम पंचायतों में अब तक प्राप्त 36103 आवेदनों में से 33838 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें सर्वाधिक 20789 आवेदन भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु प्राप्त हुए। इनमें से 19487 को स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रसूति सहायता में 1242, जन्म प्रमाण पत्र में 2753, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए 3098, विवाह सहायता योजना लाभ के लिए 1, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करने के लिए 309, विवाह पंजीयन के लिए 5930 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है।

==========================

बीते वित्तीय वर्ष में खनिज विभाग ने अवैध परिवहन में

सवा करोड़ से अधिक अर्थदंड वसूली की गई

रतलाम 20 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहिया की। उक्त अवधि में खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन के 36 प्रकरण बनाकर 33 लाख 59 हजार रूपए अर्थदंड वसूला। इसी प्रकार अवैध परिवहन के 220 प्रकरण बनाए गए। इनमें सवा करोड़ से अधिक रुपए अर्थदंड वसूला। अवैध भंडारण के 15 प्रकरण बनाए गए। अवैध भंडारण में 7 लाख 24 हजार रुपए दंड राशि जमा करवाई गई।

जिला खनिज अधिकारी स्कूल श्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 202223 में जिले को 20 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य था जिसके विरुद्ध विभाग ने 18 करोड़ 22 लाख रूपए राजस्व प्राप्त किया।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}