मंदसौर जिलामध्यप्रदेश
सरपंच तीर्थ दर्शन योजना के तहत निकले यात्रियों का सांसद गुप्ता ने किया पुष्प भेट कर सम्मान

बूढा सरपंच की तरह और भी सरपंच ऐसी यात्रा निकाल कर पुण्य लाभ ले :-सांसद गुप्ता
बूढा मंडल अध्यक्ष राजू राणा ने हरी झंडी दिखाकर व सभी यात्रियों को शुभकामनायें देकर यात्रियों की बस की रवाना
टकरावद (पंकज जैन )ग्राम पंचायत बूढा द्वारा निकाली गई सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा आज सुबह बूढा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की जो भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने के लिए मंदसौर पहुंची जहा सांसद सुधीर गुप्ता ने यात्रियों का स्वागत किया व ग्राम पंचायत बूढा द्वारा निकाली गई सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा की प्रसंसा की व कहा की इस यात्रा से और भी सरपंच प्रेरणा ले व यात्रा निकाले सांसद सुधीर गुप्ता ने बूढा सरपंच विष्णु कुंवर राजेश पाटीदार को इस प्रकार यात्रा निकालने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा की ऐसे कार्य कर पुण्य लाभ लेते रहे यह यात्रा नागदा मंदिर दर्शन कर उज्जैन महांकाल लोक पहुँचेगी व देव दर्शन करेगी