समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 03 मार्च 2023
8 मार्च धुलेण्डी पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 2 मार्च 22/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में धुलेण्डी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 8 मार्च 2023 को धुलेण्डी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्बी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
12 मार्च रंगपंचमी पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 2 मार्च 22/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 12 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्बी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
लाड़ली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह
1 हजार
मंदसौर 2 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को अपने व्यक्तिगत खाते मिलेंगे 1 हजार रुपए प्रति माह।
लाड़ली बहना के लिए अनिवार्य प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ प्रक्रिया अनिवार्य हैं, जो कि इस प्रकार है। महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए। बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक तथा डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है। समग्र आईडी होना चाहिए। समग्र आईडी ईकेवाईसी द्वारा आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
योजना अंतर्गत पात्रता मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी को होगी। ऐसी विवाहित महिला (जिसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित हैं) जो आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना हेतु पात्र होगी।
योजना अंतर्गत अपात्रता
योजना अंतर्गत अपात्रता मुख्य रूप से योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो / आयकरदाता हो/ शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल / स्थानीय निकाय में नियमित स्थाईकर्मी संविदाकर्मी हो सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहे हों। वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हों। भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड / निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक / सदस्य हो स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो/ संयुक्त रूप से कुल पाँच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो अथवा महिला जो स्वयं भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है, तो ऐसी महिला योजना के अंतर्गत अपात्र होगी।
योजना अंतर्गत सहायता
प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जायेगा। किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रुपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
पेरालीगल वालेन्टियर्स चयन के लिए आवेदन 20 मार्च तक करें
मंदसौर 2 मार्च 23/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा ग्रामों एवं जनपद पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक, पुलिस थानों में समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व्यक्तियों की सहायता, सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने के लिये राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के द्वारा नवीन पेरालीगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति तथा समस्त पुराने पेरालीगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति के नवीनीकरण करने लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये है । पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा का कार्य है, नौकरी नहीं है, इसके लिए कोई वेतन / मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वॉलेन्टियर को निर्धारित मानदेय होगा । किसी भी आयु का व्यक्ति आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह स्वस्थ हो और उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष ना हो जो उसे कार्य करने के लिए अक्षम बनाता है । शैक्षणिक योग्यता जैसे साक्षर, 12वी कक्षा उत्तीर्ण को प्राथमिकता । आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारुप भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साईज फोटों संलग्न कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के कार्यालय में जमा कर सकते है।
इन व्यक्तियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी
शिक्षक (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है), रिटायर्ड सरकारी सेवक एवं वरिष्ठ नागरिक, एम. एस. डब्ल्यू स्टूडेन्ट एवं शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, स्टूडेन्ट और लॉ स्टूडेंट (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित ना हो ), एन.जी.ओ. एवं क्लब के सदस्य, महिला समूहो, मैत्रीसंघो स्व-सहायता समूहों के सदस्य एवं जेल में अच्छे व्यवहार और लंबी सजा प्राप्त कैदी । अधिक जानकारी के लिए जिला विविध सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
मुख्यमंत्री के जन्म-दिन पर 413 नगरीय निकायों की शिव वाटिका में लगेंगे 23 हजार 360 पौधे
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने दी जानकारी
मंदसौर 2 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिवस 5 मार्च को सभी 413 नगरीय निकायों में निर्मित “शिव वाटिका” में 23 हजार 360 पौधे लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इसी दिन लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म के 64 वर्ष (23 हजार 360 दिन) 5 मार्च को पूरे होंगे। पौध-रोपण सुबह 8 बजे से सभी नगरीय निकायों में होगा।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शिव वाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौध-रोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण और संवर्धन के लिए हर क्षण समर्पित हमारे मुख्यमंत्री के लिए पौध-रोपण जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है। पौध-रोपण की तैयारी 3 मार्च से शुरू हो जायेगी। स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जायेगा।
होलिका दहन में करें गौ-काष्ठ और कंडो का उपयोग
मंदसौर 2 मार्च 23/ गौ-संर्वद्धन बोर्ड की कार्य-परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेशवरानंद गिरि ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि आगामी 8 मार्च को होलिक दहन में गौ-काष्ठ और कंडो का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारी गौ-शालाओं में पर्याप्त मात्रा सस्ते दामों पर यह सामग्री उपलब्ध है। गौ-काष्ठ और कंडे के विक्रय से गौ-शालाओं की आमदनी होगी और वे आत्म-निर्भर बनेंगी। हरे-भरे वृक्षों को कदापि न काटें।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण
मंदसौर 2 मार्च 23/ वित्त विभाग के आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर में विकसित नई सुविधाओं का आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त, कोष एवं लेखा श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के निर्देश पर आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर को अत्याधुनिक बनाए जाने के लिए विगत माहों में कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों से आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अवगत कराये जाने के लिए प्रदेश के सभी कोषालयों द्वारा IFMIS Cares की थीम पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वल्लभ भवन कोषालय, भोपाल द्वारा 129 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप ओमकार द्वारा बताया कि प्रशिक्षण 28 फरवरी एवं 01 मार्च को 2-2 शिफ्ट में ई दक्ष केंद्र वल्लभ भवन में हुआ। प्रशिक्षण सर्वश्री अशोक कुशवाह, ध्रुव सिंह पवैया, प्रतीक परिहार एवं कृतिका सोनी द्वारा दिया गया। इस दौरान आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा उपस्थित अन्य शासकीय सेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखने वाला है बजट – मुख्यमंत्री श्री चौहान
सही मायने में सर्वसमावेशी-सर्वस्पर्शी और जनता का बजट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बजट पर रखे अपने विचार
मंदसौर 2 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण का बजट है। गरीब-कल्याण हमारा संकल्प है। माँ, बहन और बेटी के उत्थान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। किसानों की आय बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन सब बिन्दुओं का ध्यान इस बजट में रखा गया है। यह सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट, सही मायने में जनता का बजट है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्म-निर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पूर्ति के लिए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना अमूल्य योगदान देगा। ये अमृत काल में विकास और समृद्धि के अमृत की वर्षा का बजट है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और उनकी टीम को इस अद्भुत और अकल्पनीय बजट के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश का बजट प्रस्तुत होने के बाद विधानसभा परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बजट के लिए जनता की ओर से भी सुझाव आमंत्रित किए गए थे, जिसमें 4 हजार से अधिक सुझाव आए। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने जनता की जिन्दगी बदलने का संकल्प लिया है। यह उस संकल्प को पूरा करने का बजट है, इससे नई आशा और विश्वास जागेगा।
महिला-कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है बजट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संतुलित बजट में अधो-संरचना के लिए 56 हजार 256 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो पिछले बजट से 15 प्रतिशत अधिक है। साथ ही जन-कल्याण तथा महिलाओं की बेहतरी पर केन्द्रित प्रावधान भी बजट में निहित हैं। माँ-बहन, बेटी की बेहतरी के लिए एक लाख 02 हजार 976 करोड़ रूपए का प्रावधान महिला-कल्याण की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह निकाह, प्रसूति सहायता, गाँव की बेटी योजना और महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था के साथ ऋण का ब्याज भरने के लिए भी प्रावधान किया गया है।
ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में बड़े स्किल सेंटर्स युवाओं के कौशल उन्नयन में सहायक होंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री कौशल एप्रेंटिसशिप योजना के लिए 1000 करोड़ रूपए के प्रावधान से एक लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। रोजगार के लिए एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। साथ ही स्व-रोजगार की मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी बड़े स्किल सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना आरंभ की जा रही है। शासकीय शाला में 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को राज्य सरकार की ओर से ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।
बजट से खेती को लाभ का धंधा बनाने में मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों और कृषि के लिए 53 हजार 964 करोड़ रूपए का प्रावधान बजट में किया गया है। डिफॉल्टर किसानों का सहकारी समितियों का ब्याज राज्य शासन द्वारा भरने के लिए ढाई हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से किसानों को 6 हजार तथा राज्य शासन की ओर से 4 हजार रूपए का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 3 हजार 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए अलग प्रावधान किया गया है। फसल बीमा योजना के लिए 2 हजार करोड़, बिजली बिलों पर सब्सिडी के लिए 13 हजार करोड़ तथा किसानों के लिए संचालित अन्य सभी योजनाओं में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। इससे खेती को लाभ का धंधा बनाने में मदद मिलेगी।
अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, घुमंतु, विमुक्त, अर्द्धघुमंतु समुदायों के लिए विशेष प्रावधान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय कल्याण के लिए 36 हजार 950 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल से 37 प्रतिशत अधिक है। इसमें सिकल सेल मिशन के लिए 50 करोड़ रूपए का प्रावधान भी किया गया है। अनुसूचित जनजाति के लिए भी 26 हजार 87 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। पिछड़ा वर्ग, घुमंतु, विमुक्त, अर्द्धघुमंतु समुदाय के लिए बजट में विशेष रूप से प्रावधान किया गया है।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए बजट में विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा पर 38 हजार 375 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल से 5 हजार 532 करोड़ रूपए अधिक है। उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूलों के लिए प्रावधान और पीएमश्री योजना के राज्यांश के लिए 277 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी।
खेल का बजट तीन गुना बढ़ाया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी खेल मैदान में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर रहा है। खेल बजट तीन गुना बढ़ा कर, जिसमें 738 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया।
नए मेडिकल कॉलेज भवनों के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर सुविधाओं के लिए 16 हजार 55 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसमें से आयुष्मान भारत के लिए 953 करोड़ रूपए और नए मेडिकल कॉलेज भवनों के निर्माण के लिए भी पर्याप्त राशि दी गई है।
सड़क, सिंचाई और बिजली के लिए विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है, जिसमें पुलों के निर्माण और संधारण की राशि भी शामिल हैं। सिंचाई क्षमता हमें 65 लाख हेक्टेयर तक ले जानी है, इसके लिए 11 हजार 49 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। बिजली की अधो-संरचना को ठीक करने के लिए 18 हजार 302 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध करा कर उसका घर का सपना पूरा करना हमारा उद्देश्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बजट में गाँवों के विकास, ग्रामोदय और नगरोदय के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। ग्रामीण विकास के लिए 24 हजार 443 करोड़ रूपए और प्रधानमंत्री आवास के लिए 08 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान है। हमारा उद्देश्य हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध करा कर उसके घर के सपने को पूरा करना है। नगरों के लिए 14 हजार 882 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण अधो-संरचना के लिए 3 हजार 83 करोड़ रूपए का प्रावधान है।
राज्य शासन की अभिनव पहल सिद्ध होंगे सोशल इम्पेक्ट बॉण्ड
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने अभिनव पहल करते हुए सोशल इम्पेक्ट बॉण्ड जारी करने का निर्णय लिया है। महिलाएँ, बहने, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, निराश्रित और कल्याणी बहनों के लिए संस्थागत व्यवस्था बनाई जाएगी। इनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की व्यवस्था के साथ महिला प्रशिक्षण केन्द्रों, नशामुक्ति केन्द्रों, मानसिक दिव्यांगजन कल्याण, पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इस दिशा में सामाजिक महत्व के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर कार्य करने के लिए लगभग 1000 करोड़ रूपए के सोशल इम्पेक्ट बॉण्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए 100 करोड़ रूपए आउटकम फंड निर्मित किया गया है।
अधो-संरचना और जन-कल्याण के साथ ही जीवन मूल्यों, परम्पराओं,
संस्कृति के संरक्षण और प्रोत्साहन में सहायक होगा यह बजट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधो-संरचना और जन-कल्याण के साथ ही जीवन मूल्यों, परम्पराओं, संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस क्रम में सागर में संत रविदास जी का स्मारक, ओरछा में श्री रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी रामलोक और सलकनपुर में देवी महालोक जैसी परियोजनाओं के लिए भी लगभग 358 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। भारत भवन में कला ग्राम, रामपायली में डॉ. हेडगेवार का संग्रहालय, ग्वालियर में हिन्दी भवन तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीर्थ-यात्रा अब वायुयान से भी होगी। इसके लिए आवश्यक प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनाने में इस बजट का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विकास यात्रा के दौरान सभी स्काउट गाइड एवं गाइड कमिश्नर सलमा शाह को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदावता के इन स्काउट गाइड को किया गया सम्मानित- गाइड-शिवम विश्वकर्मा, ज्योति आंजना, अंजली धनगर, अंजली सेन, पूजा धनगर, कृष्णा सेन, कृष्णा आंजना ,शानू सेन, स्काउट-बालेश्वर गहलोत ,पीयूष सूर्यवंशी ,जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र धनगर, दल प्रमुख -सलमा शाह।
ये रहे भी रहे उपस्थित- सरपंच अशोक सोलंकी, जनपद सदस्य भगत पाटीदार, सचिव हीरालाल धनगर, उपसरपंच हरिओम पाटीदार, ईश्वरलाल धनगर पूर्व सैनिक, प्राचार्य नरेंद्र कुमार सैनी, शिक्षक दुर्गालाल सेन, रामरतन कुमावत
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री राजेश्वरी जर्मन साहब द्वारा आरोपीगण 01) आमीन उर्फ लाल पिता आलम खां उम्र 37 वर्ष निवासी भावगढ हाल मुकाम ग्राम संजीत, थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर, 2) शेरू उर्फ भाई लाला पिता मुबारिक शाह उम्र 20 वर्ष निवासी आखरीपुरा ताल नाका जावरा थाना जावरा शहर जिला रतलाम, 03) राजा शाह पिता रईस शाह उम्र 21 वर्ष निवासी आखरीपुरा ताल नाका, जावरा थाना जावरा शहर जिला रतलाम को चोरी के अपराध में दोषी पाते हुए 01-01 वर्ष का कठोर कारावास और 500-500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ बलराम सोलंकी द्वारा बताया कि फरियादी नारायण पिता प्रभुलाल नाई उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जग्गा खेड़ी ने थाने पर इस आशय की रिपोर्ट लिखाई कि वह ग्राम जग्गा खेड़ी में रहता है, घटना दिनांक को माऊखेडी थाना भावगढ शादी में अपनी पत्नी के साथ गया था व घर पर उसके माता पिता थे तथा दिन में उसके पिताजी फतेहगढ़ शादी में व उसकी मां कुऐ पर गई थी तथा घर पर ताला लगा हुआ था दिन के करीब 11ः00 बजे से 12ः00 बजे की बीच अज्ञात बदमाश ने फरियादी के मकान का ताला तोडकर घर में घुस कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर व नकदी 7000 रुपये चोरी कर ले गये, चोरी की सूचना मिलने पर वह घर गया और देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था तथा अलमारी का ताला तोड़कर सामान बिखरा हुआ पडा था तथा उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात व नकदी 7000 रुपये नहीं थे जिसे कोई अज्ञात बदमाश दिन में घर में घुसकर चुरा कर ले गये है। चोरी की रिपोर्ट फरियादी ने थाना नाहरगढ पर की थी। थाना नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।
मन्दसौर। विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति श्री अखिलेश पाण्डेय ने डॉ. आशीष खिमेसरा की पुस्तक हृदय रोग प्रबंधन का विमोचन किया ।
इस अवसर पर डॉ. सत्येन्द्र किशोर मिश्रा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, डॉ. एस.एन. चतुर्वेदी, काशी विद्यापीठ वाराणसी, डॉ. गुणमाला खिमेसरा, राजभाषा समिति सदस्य भारत सरकार गृह मंत्रालय, डॉ. ज्ञानचंद खिमेसरा, पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मंदसौर एवं श्रीमती मिश्रा मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. आशीष खिमेसरा ने बताया कि हृदय रोग प्रबंधन के लिए भारतीय आयुर्वेद में सुरक्षित उपचार है। इस अवसर पर कुलपति श्री पाण्डेय ने आशीर्वाद प्रदान किया
ओम बड़ोदिया ने खुले कुआंे को ढककर रखने की अपील की
ओम बड़ोदिया ग्राम गुदियाना में मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पहुंचे। जहां देखा कि कुएं में गिरा श्वान कराह रहा है। कुआं गहरा होने से ग्रामीणजन उसे निकाल नहीं पा रहे है। ओम बड़ोदिया ने वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से गांव के निवासी बंशीलाल एवं अजय को उतारा। रस्सी के सहारे श्वान को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया। श्वान ठीक है। ग्रामवासियों ने ने पशु-पक्षियों के लिये संवेदनशील ओम बड़ोदिया का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि श्री बड़ोदिया पूर्व में इस तरह की घटनाओं से कुएं में गिरे पशुओं को रेस्क्यू कर जान बचा चुके है।
ओम बड़ोदिया ने बताया कि गांव में कई कुएं खुले पड़े है जिन पर ना तो मुंडेर है ना ही वो ढके हुए है। ऐसे में कई बार गाय, कुत्ते व अन्य पशु उसमें गिर जाते है। समय पर खबर नहीं लगने पर वह कुएं में ही डूबकर या गिरकर मर जाते है। इंसानों की गलती का खामियाजा पशुओं को भुगतना पड़ता है।
आपने जिला प्रशासन, नगरपालिका सहित कुआं मालिकों से अनुरोध किया है कि वे ऐसे कुआंे को ढकने के व्यापक प्रबंध करे जिससे बेजुबान मुक पशु दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सके। कहीं ऐसी कोई घटना अगर दिखाई देती है तो ओम बड़ोदिया मो.नं. 7999778926, 9424034388 पर सूचना देवे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली विशाल रैली, दिया ज्ञापन
इसके पूर्व बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दशपुर कुंज में एकत्र हुई। जहां संबोधित करते हुए संगठन प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत ने कहा कि आज दिनांक तक सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांगों पर कोई भी विचार नहीं किया गया है। जिससे आंगनवाडी कार्यकर्ता बहनों के मन में बहुत ही पीड़ा व कष्ट के साथ-साथ आक्रोश व्याप्त है। अगर सरकार द्वारा 14 मार्च तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो विवश होकर 15 मार्च 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने व अपना शक्ति प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी सरकार व शासन प्रशासन की होगी।
संगठन जिलाध्यक्ष चैना गुर्जर ने कहा कि जहां एक और आपकी सरकार द्वारा माताओं, बहनों और बेटियों के लिए एक से बढ़कर एक योजना बनाकर उनके जीवन स्तर को सुधारने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की जाती है एवं इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन व प्रचार प्रसार हम आंगनवाडी कार्यकर्ता बहनों के द्वारा कराया जाता है। वहीं दूसरी और आपकी इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों को अपने जीवन स्तर को सुधारने आत्मनिर्भर बनने के लिए बार-बार संघर्ष करना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से हम सभी के मन में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। अब हम सब बहनों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है जब तक सरकार हमारी इन न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं करती या हमारे जीवन स्तर की सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक हम सरकार की किसी भी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं करेंगे।
दशपुर कुंज से एक विशाल रैली निकली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोर्ट परिसर पहुंची जहां पर 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन जिला कोषाध्यक्ष मजूबाला चौहान ने किया।
ज्ञापन में यह रखी मांगे- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए एवं नियमित होने तक क्रमशः कार्यकर्ता एवं सहायिका को 24000रु एवं 18000 रू. प्रतिमाह न्यूनतम वेतन भुगतान किया जाए। मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में पदस्थ कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए एवं पूर्ण मानदेय का भुगतान किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वरिष्ठता के आधार पर सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति की जाए एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश के साथ-साथ भविष्य निधि, पेंशन चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। पूर्व शिवराजसिहजी की सरकार में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी कर कार्यकर्ताओं को 1500रु मिनी कार्यकर्ता को 1250 रु. व सहायिका को 750 रू. की वृद्धि की गई थी जिसे अल्प समय के लिए बनी कांग्रेस की सरकार के द्वारा निरस्त कर दिया गया था, जिसे उसी समय से तत्काल लागू करते हुए संपूर्ण राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट पर एकमुश्त 1 लाख रु व सहायिका को 75 हजार रु. दिए जाएं। कोरोना काल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कोरोना वारियंटर के रूप में सरकार द्वारा 10 हजार रू. देने की घोषणा की थी वह भी जल्द दी जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अन्य विभाग का काम नहीं दिया जाए। लाड़ली बहना योजना का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को भी दिया जाए। 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का शासकीय व अशासकीय शालाओं में प्रवेश प्रतिबंधत किया जाए। आंगनवाड़ी का समय प्रातः 9 से दोप. 12 बजे तक किया जाए।
इस अवसर पर संगठन प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, जिलाध्यक्ष चैना गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष मंजूबालाल चौहान, जिला महामंत्री गायत्री जोशी, जिला सहकार मंत्री ममता शर्मा, चन्द्रकला सौलंकी, सुनिता सोनी, सरिता सुरावत, कृष्णा धाकड़, मंजू गुर्जर, संतोष पिपलियामंडी, हेमलता उपाध्याय, शिवकन्या हमरोरा, अनुसुईया कुमावत, ललिता मालवीय, संगीता जैन, निर्मला, माया, जशोदा, निरंजना, किरण, पूजा, राधा, रामकन्या, सरोज, सुनिता, सीमा विश्वास, शीला जैन, पद्मा व्यास, लीला पंवार, ललिता नागदा, सम्पत द्विवेदी, जशोदा, माया रातड़िया, भागवन्ती, पुष्पा टेलर, कारीबाई सुरियाखेड़ा, देवकन्या, विद्या शर्मा, ममादेवी, सोनाबाई, ललिता दुहाणा, कैलाशी आर्य, सरोज मोड़, निरंजना गौड़, मेना मालवीय, किरण चौहान, विद्या आर्य, पूजा धामनिया, रामकन्या राठौर, राधा श्रीमाल, सुगन कुवंर, ज्याति निम्बाखेड़ी, हीरा गरोड़ा, प्रभुबाई गरोड़, संगीता चिकला, सुनीता चिकला, मंजू, चिकला, सरोज मोड सहित जिले भर से आई सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित थी।