अमन और शांति से मनाए त्यौहार- श्री सोलंकी
==========================
नाहरगढ़ – (हिम्मत जैन)शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
त्योहारों को लेकर नाहरगढ़ थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक एडिशनल एस पी गौतम सोलंकी एस डी ओ पी नरेंद्र सोलंकी ने ली । जिसमें नाहरगढ़ कैलाशपुर संजीत बिल्लौद क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे थाना प्रभारी जेजुलकर ने सभी से आने वाले त्योहारों के बारे में जानकारी ली और सभी ने सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को कहा । होलिका दहन धुलेटी रंग पंचमी रंग तैरस शबे बरात त्योहारों को सभी समाज के लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा ।
एडिशनल एस पी श्री सोलंकी ने भी सभी से आने वाले त्योहारों को लेकर चर्चा की एवम सभी त्योहार शांतिपूर्वक एवम हर्षोल्लास से मानने की अपील की ओर सभी को बधाई दी । बैठक में तहसीलदार टीना मालवीय पटवारी कमल नागर भी मौजूद थे।