श्रमदान कर चंपा बावडी की सफाई की गई

गरोठ – शासन के निर्देशानुसार निकाय में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावडी के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 06 जून 2024 से 16 जून 2024 तक विशेष अभियान अन्तर्गत नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया की अध्यक्षता में वार्ड 09 रामद्वारा मार्ग हाट मैदान में स्थित चंपा बावडी की सफाई की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों , सामाजिक संगठनो एवं कर्मचारियों नें संयुक्तं रूप में श्रमदान कर बावडी को साफ किया। उक्त अभियान में श्री महेश मालवीय उपाध्यक्ष न.प. गरोठ, श्री राजेश चौधरी पार्षद, श्री सुरेश कोयल, श्री उमंग जेन, श्री प्रमोद जेन, श्री महेश सांखला, श्री मोतीलाल गुर्जर, श्री विरेन्द्र मेहता मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् गरोठ, श्री राहुल गणावा उपयंत्री, समस्त नगर परिषद् कर्मचारी एंव नगरवासी उपस्थित रहें।