कलेक्टर ने किया नाहर सैय्यद मेला क्षेत्र एवं ट्रेचिंग ग्राउंड क्षेत्र का औचक निरीक्षण
================
मंदसौर 1 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नाहर सैय्यद में आयोजित होने वाले मेला ग्राउंड एवं मंदसौर नीमच हाईवे पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए। तीन दिवसीय मेले में नगर पालिका परिषद जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें। गुराडिया दीदा गांव के पास स्थित नगर पालिका मंदसौर का ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया तथा वहां पर कचरे के प्रबंधन के लिए नगर पालिका के द्वारा क्या व्यवस्था की गई है उसका जायजा लिया। कचरा प्रबंधन के संबंध में नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि महानगरों की तर्ज पर मंदसौर जिले में भी कचरा प्रबंधन के लिए जो भी आवश्यक कार्य हो वह करें। जिससे मंदसौर भी स्वच्छता के क्षेत्र में 2023 में नंबर वन पर आ सके। कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।