मन्दसौर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री प्रतीक्षालय पर लगे ताले, खुलवाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर ने रेल अधिकारियों को लिखा पत्र

=============……========
मन्दसौर – मंदसौर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों के विश्राम हेतु यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है लेकिन इस यात्री प्रतीक्षालय पर हमेशा ताला लगा रहता है कभी भी इस महिला यात्री प्रतीक्षालय को महिला यात्रियों के लिए नहीं खोला जाता है । 25 फरवरी की रात्रि को जब शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार के सदस्य को छोड़ने गए तो वहां देखा कि महिला यात्री बाहर बैठी हुई है। रात के समय छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिला यात्री परेशान होती रही लेकिन महिला यात्री प्रतिक्षालय का ताला नहीं खोला गया जब इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक से चर्चा की गई तो उनके द्वारा भी ताले को नहीं खोला गया व स्टाफ की कमी का कारण बताकर यात्री प्रतीक्षालय का ताला नहीं खोला गया ।
इस मामले में शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि मंदसौर रेलवे स्टेशन के महिला यात्री प्रतीक्षालय के ताले को हमेशा के लिए खुलवाया जाय ताकि महिला यात्रियों को असुविधा न हो ।