भोपालमध्यप्रदेश

मप्र बोर्ड परीक्षा के दौरान हंगामा होने या नकल होने पर केंद्राध्यक्ष करा सकेंगे एफआइआर

==========================

प्रदेश भर के 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा एक मार्च से आयोजित होने वाली है। इस बार मंडल ने केंद्राध्यक्षों को केंद्र की पूरी जिम्मेदारी देते हुए हंगामा या नकल प्रकरण होने पर एफआइआर कराने की जिम्मेदारी दी है। अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी को यह अधिकार दिया जाता है। साथ ही पुलिस की सुरक्षा में बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र और गोपनीय सामग्री राजधानी के 103 परीक्षा केंद्रों पर समन्वयक केंद्र से होगा। मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षा में केंद्राध्यक्षों को पुलिस में एफआईआर कराने के अधिकार दिए है। इस संबंध में मंडल ने निर्देश जारी कर दिए है। वहीं बोर्ड परीक्षा के पेपर शुक्रवार से पुलिस के साये में राजधानी के थानों में पहुंचना शुरू कर दिए गए हैं। बता दें, कि मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षा एक मार्च से शुरू हो होगी। दोनों परीक्षा में करीब 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।मंडल ने जारी निर्देशों में इस बार स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने का अधिकार केंद्राध्यक्ष का रहेगा। केंद्राध्यक्ष विशेष परिस्थितियों में जैसे प्रवेश पत्र गुम हो जाने, नेट से डाउनलोड न हो पाने पर परीक्षार्थियों के चेहरे/ छायाचित्र का मिलान न होने जैसे संदिग्ध मामलों के लिए निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्राप्त कर परीक्षार्थी को प्रवेश देने का अधिकार होगा।

पुलिस की सुरक्षा में गोपनीय सामग्री वितरित की जा रही है-

जिले में 10वीं व 12वीं के प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री वितरण के लिए माडल हायर सेकंडरी स्कूल टीटीनगर (मंडल का समन्वयक केंद्र) से शुक्रवार से शुरू हो गया है।परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस के साये में भेजी जा रही है।परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में दो दिन में प्रश्न-पत्र व परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री पहुंचाई जाएगी।शुक्रवार को पांच रूट से 35 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न-पत्र नजदीकी थानों में पहुंचाएं जाएंगे। शेष परीक्षा केंद्रों के लिए शनिवार को प्रश्न-पत्रों का वितरण होगा।

परीक्षा के दो दिन पहले तक विषय में हो सकता है संशोधन-

दसवीं-बारहवीं परीक्षा आवेदन विषय में संशोधन करने की तिथि मंडल ने बढ़ा दी है। अब परीक्षा के दो दिन दिन पहले 26 फरवरी तक आवेदन पत्र में विषय संशोधन करवा सकते है। मंडल ने साफ कर दिया है कि परीक्षा केंद्र पर विषय संशोधन की अनुमति नहीं होगी। वहीं, नौवीं व 11वीं के जिन छात्रों के नाम प्रवेश सूची में शामिल होने से रह गए एवं जिन छात्रों का विषय संशोधन होना शेष है। प्रवेश सूची में नाम शामिल करने एवं विषय संशोधन करने के लिए 27 फरवरी एवं 15 मार्च तक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

इन्होंने कहा –

10वीं व 12वीं की परीक्षा में गड़बड़ी मिलती है, तो केंद्राध्यक्षों को पुलिस में एफआईआर करवाने के अधिकार दिए गए है। समन्वयक संस्थाओं से प्रश्न-पत्रों का वितरण किया जा रहा है।

बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक,मंडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}