भीम आर्मी ने शुरू की मुहिम पक्का मकान हमारा अधिकार, हमे पक्का मकान चाहिए
=======================
संजीत–भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भीम आर्मी द्वारा मिशन-शहिद किशनलाल बागरी के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पक्का मकान हमारा हक है, हमे पक्का मकान चाहिए इस मुहिम की शुरूआत भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के माध्यम से मंदसौर जिले से हुई।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मंगलेश सुर्यवंशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम द्वारा एस सी,एस टी व ओबीसी वर्ग के परिवार का गाँव- गाँव जाकर जो परिवार पात्र है व उनको पी एम आवास का लाभ अभी तक नहीं मिला जो मकान कच्चे है उन मकानो की दिवाल पर स्लोगन – पक्का मकान हमारा अधिकार है, हमे पक्का मकान चाहिए. लिखकर हितग्राही से ङाक्यूमेट जमा करने का अभियान चलाया जा रहा है हाल ही मे रतलाम जिले के नागदा तहसील के ग्राम हताई मे किशनलाल बागरी की 12 फरवरी को भोपाल मे हुए आरक्षण बचाओ महा आंदोलन से आते समय सङक दुर्घटना में मौत हो गई थी.. 22 फरवरी- को भीम आर्मी चीफ ,आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद हताई श्रध्दांजलि देने पहुंचे थे, जहाँ पर शोक सभा मे यह एलान किया था शहिद किशनलाल बागरी जिसका कच्चा मकान बना हुआ है उस पिङित परिवार को सरकार पक्का बनाकर दे, उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की पुरे मध्यप्रदेश मे अभियान चलाए जाए सभी को पक्का मकान दे जिनके कच्चे मकान है सभी अपने अपने मकानो पर लिख दो हमे पक्का मकान चाहिए यह हमारा अधिकार है जब तक केन्द्र सरकार की आखे नही खुल जाती यह मुहिम जारी रहेगी भीम आर्मी आजाद पार्टी अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने आह्वान किया है की एक माह मे सम्पूर्ण ङाटा एकत्रित कर सरकार को अवगत कराए, अगर सरकार पात्र परिवार को आवास का लाभ नही देती है तो भोपाल में फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।