राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद व श्री खिडकी माता मेला समिति का गठन, पार्षद श्री शाहिद मेव सभापति मनोनीत
=============================
मंदसौर । नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने दिनांक 5,6 व 7 मार्च को आयोजित होने वाले 3 दिवसीय राष्ट्रीय एकता नाहर सैययद मेला व दिनांक 14 मार्च को आयोजित होने वाले श्री खिडकी माता मेला के आयोजन हेंतु मेला समिति का गठन किया है। पार्षद श्री शाहिद मेव को समिति का सभापति मनोनीत किया गया है। समिति के सदस्य के रूप में पार्षदगण सर्वश्री ईश्वरसिंह चौहान, दिपक गाजवा, श्रीमती खेरून बी शेहजाद पटेल, श्रीमती बब्बन युसूफ गौरी, सुश्री नगमा पिता न्याज अहमद को मनोनीत किया गया है। यह समिति मेला के आयोजन में नपा परिषद के द्वारा दिये गये कार्यो का निर्वहन करेंगी।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने फाग यात्रा का स्वागत किया
मंदसौर। रविवार को गांधी चौराहा पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के द्वारा द्वितीय फाग यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया। फाग यात्रा में शामिल धर्मालुजनों पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व जिला गुर्जर समाज की महिला पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पवर्षा की गयी। इस अवसर पर जगदीश गुर्जर ढिकोला, शिवनारायण गुर्जर , दिलीप ग्वाला, कन्हैयालाल सोनगरा, विनय दूबेला, राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार के द्वारा पुष्पवर्षा की गयी। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने खाटूश्याम की प्रतिकात्मक प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया तथा जुलूस में शामिल सभी धर्मालुजनों को फाग यात्रा निकालने पर बधाई दी।