राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर थाना प्रभारी सीतामऊ को दिया ज्ञापन

सीतामऊ ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहनलाल मालवीय को ज्ञापन देकर यह मांग की गई की रवनीत सिंह बिट्टू केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह, महाराष्ट्र की शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड जैसे नेताओं द्वारा जननायक राहुल गांधी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई है ऐसे लोगों पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन दिया व मांग की गई की इन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए अन्यथा यह चेतावनी दी गई की यदि इन लोगों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी और उसकी सारी जावेदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, विनय राजोरिया, जिला सचिव मोहम्मद हुसैन बबलू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह मेरियाखेड़ी, नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह, मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष महेश पाटीदार, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष मिथुन शर्मा, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष दीपक सोलंकी, ब्लॉक उपाध्यक्ष भागीरथ भंभोरिया, भंवरलाल पटेल खेड़ा, अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश ईशाकपुर, किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपाल लक्षकार, युवा नगर अध्यक्ष राहुल भंभोरिया, प्रतीक की गिरोटियां आदि उपस्थित थे।