Uncategorizedधर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
फाग उत्सव में उड़ा रंग-गुलाल, खेली फूलों की होली

*************************************
मथुरा के बरसाना की तर्ज पर माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव

मंडल अध्यक्ष मंजू जाखेटीया ने बताया कि महिला मण्डल की सदस्याओं ने इस दौरान खूब गुलाल और रंग उड़ाया सभी ने फूलों के संग होली खेली। आभा सोमानी व जयश्री माहेश्वरी कृष्ण-राधा बनकर सबका मन मोहा तथा उपस्थित महिलाओं के साथ लठमार होली खेल का आनंद लिया। इस दौरान महिलाओं ने होली के गीत और भजनों की प्रस्तुति देकर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंजू जाखेटीया, सचिव राखी मंडोवरा, कोषाध्यक्ष सुनीता बाहेती, मंडल की संगीता मंडोवरा, मीनल मंडोवरा, सोनल मंडोवरा, सीमा चिचानी, कमल काबरा, संध्या काबरा, अंजना मालू, शिखा चिचानी, जया सोमानी, टीना मुंदड़ा, रेणु गगरानी, राखी परवाल, वंदना सोमानी, भावना सोमानी, शारदा सोमानी, उर्मिला पसारी, निर्मला न्याति, सुशीला छापरवाल सहित मंडल की सभी सदस्य उपस्थित थी। यह जानकारी महिला मंडल प्रवक्ता राधिका जाखेटीया व राज चिचानी ने दी।
मंजू जाखेटिया
———————-