सतना में BSP नेता की पीट-पीटकर हत्या, मर्डर की वजह सियासी या रंजिश ?

सतना में BSP नेता की पीट-पीटकर हत्या, मर्डर की वजह सियासी या रंजिश ?
सतना। सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले महादेवा इलाके में रविवार रात सनसनीखेज वारदात हुई बसपा के नेता शुभम साहू की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुभम साहू ने 2 दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी इससे पहले वह कांग्रेस में थे। रविवार को वह भोपाल से सतना लौटे थे हत्या की इस खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है।
देर रात साढ़े 12 बजे लाठी-डंडो से हमला
बसपा नेता शुभम साहू यूथ कांग्रेस में महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव पद पर रह चुके थे रविवार रात करीब 12:30 बजे 3 हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर ये हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल शुभम को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। रीवा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
शुभम की मौत के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी हैं पंकज गौतम 23 वर्ष, विपिन बीनू गौतम उम्र 40 वर्ष, रिंकू उर्फ बॉस गौतम उम्र 40 हैं। तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय पेश किया गया सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार का कहना है हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। और जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।