एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित शिविर के तीसरे दिन घसोई में मेघवाल बस्ती में सफाई अभियान चलाया
=======================
सुवासरा। महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम घसोई में आज तीसरा दिन संपन्न हुआ। एन एस एस कैडेट्स ने मेघवाल बस्ती में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग टीचर श्री सुमेर सिंह ने छात्रों को योग आसन का प्रशिक्षण दिया तत्पश्चात बौद्धिक सत्र में आज के मुख्य अतिथि माननीय रतन लाल जी जिला पंचायत सदस्य मंदसौर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री बालू सिंह सोलंकी तरनोद ने केडेट्स को समाज सेवा के माध्यम से राजनीति में आकर अच्छे कार्यों को करते हुए देश सेवा एवं राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने का उद्बोधन प्रस्तुत किया कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एनएसएस प्रभारी डॉ बीएस निगवाल ने किया कार्यक्रम का आभार प्रो सुभाष चंद्र वर्मा ने व्यक्त किया। आर्ट ऑफ लिविंग घसोई टीम सेवा के लिए सदा तत्पर रही।