रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 21 फरवरी 2023

21 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

रतलाम 20 फरवरी 2023/ जनपद पंचायत आलोट के ग्रामों में 21 फरवरी को यात्राएं निकाली जाएगी। जिन ग्रामों में यात्राएं निकाली जाना हैंउनमें लसुडिया जंगलीकरनखेडीखेरोदाहोलडीखजुरियागुर्जर बर्डिया तथा बरखेडी शामिल है।

========================

रोजगार दिवस का आयोजन अब 23 फरवरी को

रतलाम 20 फरवरी 2023/ आगामी 23 फरवरी को प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में कटनी में आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23  में जिले में लाभान्वित किए गए हितग्राहियों को आमंत्रित करके उनको स्वीकृति तथा वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिए जाएंगे। कार्यक्रम में संबंधित विभागों तथा बैंकों की भागीदारी होगी।

========================

तीन दिवसीय प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर 26 फरवरी से

रतलाम 20 फरवरी 2023/ जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय, कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. एवं अ.भा. मारवाडी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर 26 से 28 फरवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 26 फरवरी को अलकापुरी चौराहे, 27 फरवरी को जैन स्कूल बाजना बस स्टैण्ड तथा 28 फरवरी को स्टेडियम मार्केट पर शिविर आयोजित होंगे।

कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुम्बई के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डा. दिनेश पेंढारकर, डा. दिगपाल धारकर, डा. सुखविन्दरसिंह नैय्यर, डा. विरेन्द्र भण्डारी, डा. दिलीप आचार्य, डा. निश्चय जोशी एवं डा. रजनी जोशी के निर्देशन में आयोजित शिविर में पùश्री डा. लीला जोशी, सर्जन डा. गोपाल यादव एवं कैंसर विशेषज्ञ डा. विपिन दुबे स्थानीय स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

कैंसर की प्राथमिक अवस्था के लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क उपचार एवं दवाओं की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे है। इस मोबाइल वेन की परीक्षण क्षमता 200 व्यक्ति प्रतिदिन की है, जिसके चलते तीन दिवसीय शिविर में अधिकतम 600 व्यक्तियों का परीक्षण सीमित शुल्क पर किया जा सकेगा। आयुष्मान कार्डधारी 50 व्यक्तियों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा।

शिविर में 26 फरवरी को इंदौर के एसआरजेसीबी टीसी कैंसर हास्पिटल के डीएम मेडिकल आकोलाजिस्ट डाक्टर सात्विक खद्दर विशेष रुप से अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे शिविर में रक्त कैंसर, बाल रोग कैंसर, स्तन कैंसर, फैफडा कैंसर, स्त्री रोग कैंसर, मूत्र विज्ञान, सिर और गर्दन का हैंसर हड्डियों और कोमर उत्तर का कैंसर से संबंधित मरीज शिविर का लाभ उठा सकता है।

शहर के श्री बाबा मेडिकोज राम मंदिर के सामने डा. गोपाल यादव, अग्रवाल ब्रदर्स दो बत्ती, गुप्ता मेडिकल स्टोर्स सैलाना बस स्टैण्ड, अग्रसेन मेडिकोज छोटी सीतला माता भवन ज्वेलर्स घास बाजार एवं अग्रवाली मेडिकल स्टोर्स सेठजी का बाजार पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति 24 फरवरी शाम तक पंजीयन करवा सकते हैं।

===================

बेटी के लाडली लक्ष्मी बनने से खुश है सविता

रतलाम 20 फरवरी 2023/ अपनी बेटी का लाडली लक्ष्मी योजना में चयन होने पर ग्राम सरवनी जागीर की सविता बहुत खुश है। उसका कहना है कि अब उसे अपनी बेटी के भविष्य की चिंता नहीं रही, उसकी पढ़ाई, लिखाई भी अच्छे से हो जाएगी और उसका विवाह भी। रविवार को जब सर्वानी जागीर में विकास यात्रा पहुंची तो जनप्रतिनिधियों के हाथों सविता को उसकी बेटी के लाडली लक्ष्मी योजना में चयन का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। प्रफुल्लित सविता ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

===================

विकास यात्रा में रामप्रसाद को मिला पात्रता पर्ची का लाभ

रतलाम 20 फरवरी 2023/ ग्राम सरवनी जागीर के रहने वाले रामप्रसाद पाटीदार को अब अपने परिवार के लिए खाद्यान्न की चिंता नहीं रही। रविवार को विकास यात्रा जब रामप्रसाद के गांव पहुंची तो बहुत सारे हितग्राहियों के साथ रामप्रसाद को भी विकास यात्रा की सौगात मिली। जनप्रतिनिधियों द्वारा रामप्रसाद को पात्रता पर्ची स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। रामप्रसाद ने कहा कि गरीब परिस्थिति के कारण सुबह-शाम की रोटी की समस्या रहती थी लेकिन अब नहीं रहेगी। रामप्रसाद के साथ-साथ उसके परिवार ने भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

===================

वृद्धावस्था पेंशन मिलने पर खुश है नाथूलाल

रतलाम 20 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के नाथूलाल को वृद्धावस्था पेंशन की सौगात मिली। इस खुशी पर नाथूलाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देते हैं। नाथूलाल गरीब परिवार के हैं, वृद्धावस्था में गुजारे के लिए जेब में राशि भी नहीं रहती थी लेकिन उनके ग्राम सरवनी जागीर में विकास यात्रा पहुंची और विकास यात्रा सभा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा नाथूलाल को जब वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति का पत्र प्रदान किया गया तो नाथूलाल के चेहरे पर खुशी से भरी मुस्कान आ गई।

===================

बेटी लाडली लक्ष्मी बनी मंजू चिंता मुक्त हुई

रतलाम 20 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में गांव-गांव में विकास यात्रा के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ गांव की बेटियों को दिया जा रहा है। रविवार को आयोजित विकास यात्रा के दौरान रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पलाश की रहवासी मंजू को भी वास्तविक खुशी हुई जब उसकी बेटी रीना को लाड़ली लक्ष्मी योजना में चयनित कर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। बेटी के लाडली लक्ष्मी बन जाने पर मंजू ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद दिया।

===================

वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं

रतलाम 20 फरवरी 2023/ ग्रुप कैप्टन श्री इरफान अली खान (सेनि) ने बताया कि जिल्ो के अन्तर्गत समस्त भूतपूर्व सैनिकविधवाएं सांलनालय सैनिक कल्याण म.प्र. के नवीन वेब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जाकर अवश्य रुप से करवाएं जिससे उन्हें शासन की विभिन्न योजनाएं पुत्रपुत्रियों को मिलने वाली छात्रवृत्तिपुत्री की शादी में आर्थिक सहायता के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइन नं. 833876287 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}