शहर के शाहपुर मोहल्ला से निकाली गई भव्य भगवान शिव की बारात, बारात में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
शहर के शाहपुर मोहल्ला से निकाली गई भव्य भगवान शिव की बारात, बारात में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा औरंगाबाद के शहरी एवं ग्रामीण शिव मंदिर
प्रातः सुबह से ही शिवभक्त महादेव के जलाभिषेक करने मंदिर में पहुंचे
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव की याद में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर औरंगाबाद के शहरी एवं ग्रामीण इलाका आस्था और भक्ति में शनिवार को डूब गया। साथी पूरे क्षेत्र शिव में हो गया भगवान शिव की शक्ति में गांव से लेकर शहर तक बोल बम के जयकारे और हर-हर महादेव के जयघोष की गुंजायमान हो रहा था। शहर के शाहपुर अखाड़ा , भोला साव मंदिर , धर्मशाल महादेव मंदिर, बुढ़वा महादेव स्थान, महाकाल मंदिर, में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही महादेव मंदिर के बाहरी भाग से लेकर मंदिर के गर्भ गृह तक हजारों श्रद्धालुओं की कतार में लगकर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। देवकुंड, मदनपुर उमगा, देव, न कुटुंबा , नवीनगर ,बारुण, ओबरा, जम्होर, फेसर, क्षेत्रो में छोटे-छोटे शिव मंदिरों में भी भक्तों ने जलाअभिषेक और पूजा याचना किया। दिन भर मंदिरों में जलाभिषेक होता रहा ।शाम 6 बजे शिवरात्रि के मौके पर शहर के सबसे पुरानी मोहल्ला शाहपुर अखाड़ा मंदिर के प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई इस दौरान भूत पिचास की वेश धारण किए युवा हाथों में सांप बिच्छू लिए लोग बरात के आकर्षण का केंद्र रहे शिव बरात की झांकी बाजार के प्रमुख मार्ग में नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते भ्रमण करते हुए नगर थाना में स्थित मां पार्वती के मंदिर पहुंचा जहां पर सभी बारातियों का मंदिर कमेटी के तरफ से भव्य स्वागत किया गया उसके बाद महादेव के मंदिर में शिव पार्वती की झांकी के रूप में आए कलाकारों ने विवाह महोत्सव प्रस्तुत किया जिसे देखने हजारों लोग उमड़ पड़े सभी लोगों ने विवाह महोत्सव में खूब झूमे नाचे इसके बाद रात भर महादेव के मंदिर में विवाह महोत्सव हुआ।
बताते चलें कि
शहर के शाहपुरा अखाड़ा से महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान भूत प्रेत, शिव पार्वती विवाह, अघोरी बाबा नागा साधू जैसे विभिन्न झांकियों ने शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया. बनारस की तर्ज पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिवजी की बारात निकाली गई, जिसमें बाजे-गाजे भूत-प्रेत और शिवजी के रूप में झांकियां देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. शिवजी के बारात ने धमतरी को शिवमय कर दिया.
दरअसल, औरंगाबाद शहर के सबसे पुरानी मोहल्ला शाहपुर में स्थित शाहपुर अखाड़ा बाबा भोलेनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. बनारस के तर्ज पर भगवान शिव की बरात निकाली गई, जो शाहपुर मोहल्ला से शुरू हुई. बारात शहर के प्रमुख मार्ग होकर नगर थाना स्थित मां पार्वती मंदिर पहुंची, जहां शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भक्ति का माहौल बन रहा . शिवजी की बारात का रास्ते भर श्रद्धालुओं ने शरबत भांग, प्रसाद से शिव भक्तों का स्वागत किया.
शहर के शिव भक्तों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया
मौके पर थे मौजूद शिवभक्त भोला सिंह ,त्रिलोकी सिंह ,सुदेश्वर मेहता ,प्रदीप मेहता ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता ,विजय मेहता, संजय गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र विश्वास ,मुरारी मेहता, उमेश सिंह, दारा सिंह, वीरू कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार, शशि कुमार ,प्रमोद यादव, छात्र संघ सचिव राहुल कुमार, राजू मेहता, बसंत मेहता, सुनील कुमार सहित हजारों शिवभक्त सम्मिलित हुए