डॉ.रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ में राष्ट्रीय युवा नीति पर विचार विमर्श एवं सुझाव परिचर्चा व भारतीय सेना में केरियर पर व्याख्यान माला हुई

***”””*********************************
सीतामऊ।डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्ग प्रकोष्ठ अंतर्गत राष्ट्रीय युवा नीति पर विचार विमर्श एवं सुझाव प्रस्तुत करने हेतु परिचर्चा, वीर बाल दिवस तथा भारतीय सेना में केरियर विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की गई l महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आर.के. झा ने राष्ट्रीय युवा नीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने हमें एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है जिसके द्वारा हम हमारी भावी युवा नीति के निर्माण में महत्वपूर्ण सुझाव देकर इसे अधिक सुदृढ़ व यथार्थपरक बना सकते हैं l
कार्यक्रम को आगे बढाते हुये डॉ डी. के. भट्ट द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादा फतेह सिंह और जोरावर सिंह के अप्रतिम बलिदान के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसोदिया आर्मी ट्रेनिंग एकेडमी के प्रबंधक एवं एक्स सर्विस मेन श्री भागवत सिंह ने भारतीय सेना में रोजगार के विभिन्न अवसरों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना में समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगाये जाते हैं जहां पर व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार पद प्राप्त कर रोजगार के साथ-साथ देश सेवा भी कर सकता है l
कार्यक्रम में आगे एक्स सर्विस मेन श्री दीपक सोनी ने बताया कि जहां सैनिक बॉर्डर पर देश के लिए रात दिन डटा रहता है वहीं सैनिक का परिवार भी मुश्किलों भरा जीवन जीता है इसलिए परिवार का त्याग भी सैनिक की तरह महत्वपूर्ण होता है l कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश कुमार जी शर्मा तथा आभार प्रदर्शन डॉ. डी. के. भट्ट द्वारा किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे l