समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 17 फरवरी 2023

सरकार सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर कार्यकर रही है-श्री मारू
विधायक श्री मारू ने किया विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नीमच 16 फरवरी 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में विधानसभा क्षेत्र मनासा में विकास यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। गुरूवार को दुरगपुरा से विकास यात्रा का शुभारम्भ हुआ। विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू ने यहां 11.26 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण कर, ग्रामीणों से चर्चा की। चौपाल पर चर्चा में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्या सुनकर निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम दुरगपुरा के बाद विकास यात्रा गांव बनी पहुंची। विकास यात्रा के बनी पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। यहां 3.43 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया और 3.65 लाख के वृक्षारोपण कार्य व 7.49 लाख के ड्रेनेज चैनल निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री प्रधुमन मारू, श्री श्याम वसिठा, श्री मुकेश डांगी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री अमर सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, श्री घनश्याम मोरी, श्री प्रवीण शर्मा, सरपंच श्री विजय पाटीदार, उपस्थित थे। अतिथियों ने कन्यापूजन किया। अतिथि उदबोधन के बाद विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। बरथुन में कलश यात्रा के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया गया। यहां 47 लाख 59 हजार के विकास कार्यो लोकार्पण किया। साथ ही 6 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया। सरपंच श्रीमती कांताबाई व ग्रामवासी उपस्थित थे।
विधायक श्री मारू ने बडकुआ में 32.32 लाख के लोकार्पण व 22.10 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। चपलाना में 5.88 लाख के लोकार्पण व 15.43 लाख के भूमिपूजन किए गए। इसी तरह मौखमपुरा में 14.19 लाख की लागत से बने अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया गया। विधायक श्री मारू ने कहा, सिंचाई के क्षेत्र में लगातार सिंचाई परियोजनाओं के साथ ही अमृत सरोवर तालाब, स्टापडेम, चकडेम जैसी संरचानाओं की भी स्वीकृति मिल रही है। इनसे किसानों को सुविधा मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती टीना परमेश्वर दडिंग, सरपंच श्रीमती गुड्डीबाई गणपत कछावा, श्री राजू दडिंग, श्रीमती गीताबाई श्री शंकरलाल गुर्जर, श्रीमती रूकमणबाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
============================
विकास यात्रा योजनाओं का लाभ दिलाने का अभियान है- श्री सखलेचा
सरोदा व ढाणी के ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा
नीमच 16 फरवरी 2023, प्रदेश मे आयोजित विकास यात्राएं आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का अभियान है। यह बात एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जावद क्षेत्र के गॉव सरोदा एवं ढाणी में विकास यात्रा के दौरान ग्राम की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू व अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विकास यात्रा में मंत्री श्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहीमूलक योंजनाओं के लाभांवितों को लाभ पत्र वितरित किए। उन्होने सरोदा में 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना प्रारम्भ कर रहे है। इसके तहत महिलाओं को हर साल 12 हजार रूपये का भुगतान सरकार करेगी। इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होने कहा कि वर्ष 2024 तक सभी आवासहीनों को पक्की छत की सुविधा सरकार उपलब्ध करायेगी। साथ ही हर घर नल योजना के तहत गांधी सागर से जिले के हर घर तक नल द्वारा 24 घन्टे पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जायेगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यो को बताते हुए कहा कि डिजीटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आयेगी। क्षैत्र के युवाओं को डिजीटल शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होने उदयम क्रांति योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि युवा इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें। गुरूवार को मंत्री श्री सखलेचा के नेतृत्व में जावद क्षेत्र के तुम्बा, सरोदा, ढाणी एवं मेघपुरा होते हुए गुर्जरखेडी सांखला पहुंची। गॉव-गॉव में विकास यात्रा में पहुचे, मंत्री श्री सखलेचा एवं विकास यात्रा का ग्रामीणो ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
============================
जिले की पंचायतों में 19 फरवरी को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
नीमच 16 फरवरी 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान व्दारा 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया गया है। प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को दो वर्ष पूर्ण होने पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आमजनों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शासन व्दारा 19 फरवरी 2023 को प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में नीमच जिले में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जावेगे।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि 19 फरवरी 2023 को आयोजित की जा रही विकास यात्रा के आरंभ स्थल पर सामुहिक रूप से पौधारोपण करवाया जाकर, विकास यात्रा प्रारंभ की जावेगी। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित जनपद सीईओ को क्रमश: नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 5 पौधों का रोपण करवाया जाएगा।
जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं और महाविद्यालयों में 5-5 पौधो का रोपण करवाया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, बगीचों , कार्यालय परिसरों में न्यूनतम 5-5 पौधो का रोपण करवाया जावेगा। इसके लिए जनपद सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास को नोडल अधिकारी एवं संबंधित पंचायत सचिव, डीपीसी, कॉलेज के प्राचार्य एवं सभी सीएमओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर पौधा रोपण करवाने की जिम्मेदारी सौपी गई है।
============================
नीमच में 76.22 लाख लागत के संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन सम्पन्न
विकास यात्राओं में सांसद एवं विधायक व्दारा विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन
हितग्राहियों को हितलाभ वितरित
नीमच 16 फरवरी 2023, नीमच विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राएं अनवरत जारी है। इन यात्राओं में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। विकास यात्रा में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने इंदिरा नगर में कहा, कि श्री मोदी जी द्वारा चलाई गई जन हितेषी योजनाएं घर घर पहुंच रही हैं। नगर एवं गांव के विकास में ये योजनाएं अहम साबित हो रही है। विकास यात्राओं से योजनाओं को जनमानस के बीच पहुंचाया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र का नीमच ऐसा शहर है, जिसमे दो केंद्रीय विद्यालय है, केंद्र द्वारा नीमच की नगरपालिका को 5 से 6 साल में 175 करोड़ से अधिक राशि विकास के लिए दी है।
विकास यात्रा में गुरुवार को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि विकास यात्रा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। योजनाओं के तहत मकान, फसल बीमा, पीएम सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, भू-अभिलेख शुद्धिकरण, आयुष्मान-आधार कार्ड, स्वामित्व योजना, रोजगार के लिए ऋण सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं। विकास यात्रा में लोगों की समस्याएं दूर की जा रही है, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए भी लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है। गुरुवार को विकासयात्रा भगवानपुरा चौराहे से प्रारंभ हुई। तदपश्चात इंदिरा नगर मेन रोड, दीनदयाल वाटिका, महाराणा प्रताप चौक चौराहा ग्वालटोली, ग्वालटोली चौराहा गाडी लोहार बस्ती, श्रीकृष्ण मंदिर ग्वालटोली, स्कीम नं. 36 ए एवं बी पहुंची।
विधायक श्री परिहार ने विकास यात्रा के दौरान ग्वालटोली चौराहा गाडी लोहार बस्ती में 76.22 लाख की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनक का भूमि पूजन किया एवं नुक्कड सभा को सम्बोधित किया। स्कीम नं. 36 ए में 62.79 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। स्कीम नं. 36 बी में 12.29 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । स्कीम नं 34 में 48.84 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर श्री पवन पाटीदार, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना परमाल, श्रीमती मीना जायसवाल, सर्वश्री योगेश जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, संतोष चौपडा, सत्यनारायण गोयल, हेमंत हरित, महेंद्र भटनागर, आदित्य मालू, जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, वासुदेव मेघवाल, एमडीएम डॉ.ममता खेडे, नगरपालिका सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार, श्रीमती हेमलता धाकड, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विश्वदेव शर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
============================