मल्हारगढ़मंदसौर जिला

विकास यात्रा मल्हारगढ आने से पहले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अन्तर्गत हितग्राहीयों से संपर्क

=======================

मल्हारगढः. विधानसभा विकास यात्रा मल्हारगढ शहर में आने से पहले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 09,10,एवं 11 में लाभांवित हितग्राहीयों से सम्पर्क किया गया है विधानसभा यात्रा सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया है । शासन की जनकल्यणकारी योजना से वंचित हितग्राहीयो से सम्पर्क किया गया है शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिये जाने हेतु विधानसभा यात्रा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है विधानसभा यात्रा के दौरान आपके आवेदन का निराकरण किया जावेगा । शासन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी गई व योजना प्रपत्र वितरण किये गये है इस अवसर नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कछावा,नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति,मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल,पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति,वार्ड पाषर्द दिलीप तिवारी,निकहत मेव,पार्षद प्रतिनिधि विजयकुमार राठौर,जितेन्द्र अठवाल,हरिश साहु,पूर्व उपाध्यक्ष हाफिज खां मेव,सांसद प्रतिनिध अभिषेक मुजाविदया,अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कछावा,डॉ योगेश कछावा,पूर्व पार्षद फारूख पठान,मनोज कायस्थ निकाय कर्मचारी राजेन्द्र सांविरया,दिनेश प्रजापति,ईमरान मेव,राधेश्याम मोरे,अक्षय यति,तुषार गेहलोत,आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}