सिनेमा रोड़ स्थित शराब की दुकानें हटाने को लेकर वार्डवासियों ने सौंपा नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव को ज्ञापन

==================
शामगढ। सिनेमा रोड़ स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान हटाये जाने को लेकर आज वार्डवासियो ने नपा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिनेमा रोड बहुत ही व्यस्त मार्ग है जहाँ व्यापारी व्यवसाय करते है साथ ही सिनेमा रोड नगर के मध्य स्थित होने से नगर की माताओं, बहनो, छात्राओं का भी इसी रोड़ से आने जाने का मुख्य मार्ग है वही सिनेमा रोड स्थित देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका होने से शराबी आए दिन शराब पीकर गंदी-गंदी गाली गलौज, मारपीट, झगड़ा करते रहते है जिससे वार्ड क्रमांक 11 सिनेमा रोड स्थित रहवासियों के घर की महिलाओं का जीना दुश्वार हो गया हैं ओर रास्ते से निकलने वाली महिलाओं के साथ बदतमीजी करते है जो कि इस ओर संकेत करता है कि ये शराबी किसी दिन कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इसी प्रकार सिनेमा रोड़ पर स्थित दुकानदारों के साथ भी बिना किसी वजह से झगड़ा करते रहते है किसी की भी दुकान के सामने आकर सो जाते है जिससे दुकान पर ग्राहकों का आने जाने का रास्ता बंद हो जाने से ग्राहक भी नही आते है। ये शराबी नशे में धुत्त होकर गंदी-गंदी गालिया देते है जिससे रोड से निकलने में माताओं बहनो आदि को काफी शर्म महसूस होती है लेकिन मजबूरीवश कुछ नही कर पाने से यह सभी सहने को मजबूर है शीघ्र अतिशीघ्र शराब के ठेके को सिनेमा रोड़ से हटवाया जाकर नगर से बाहर करवाये जाने के अनुरोध किया गया है जिस पर नप अध्यक्ष कविता यादव का कहना था कि ये मामला आज मेरे संज्ञान मेंआज आया शीघ्र ही इसका निराकरण निकाला जाएगा। इस मौके पर राकेश सत्संगी , नवीन रेतुदिया , ओमप्रकाश , अशोक , विनोद , राजू सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।