निःशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट शिविर का आयोजन कल तितरोद में

तितरोद-श्री शालिग्राम जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा दिनांक 29 मार्च 2024 शुक्रवार प्रातः 10 से 12 बजे तक निःशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट शिविर का आयोजन रखा गया है जिसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगो को अपने ब्लड ग्रुप की अथरेटिंक जानकारी मिल सके व आवश्यकता लगने पर वो सीधे अस्पताल में एडमिट किसी भी व्यक्ति को समय पर रक्तदान कर सके हमारा प्रयास सदैव यही रहा है कि सीधे व्यक्ति अस्पताल में रक्तदान करे और अब तक 1000 से अधिक दानदाताओ का रक्तदान करवा चुके है लेकिन अक्सर यह देखने मे आता है कि लोग रक्तदान करना चाहते है पर उन्हें ब्लड ग्रुप की जानकारी नही होती इसलिये हम हमारी श्री शालिग्राम जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट शिविर का आयोजन कल करवा रहे है अतः उक्त सन्देश अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये व निःशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट करवाये महिलाओं एवं पुरुषों हेतु पृथक से व्यवस्था है।। तुरन्त चेकअप के बाद आपको आपके ब्लड ग्रुप के विषय मे पता चल जाएगा और आप अपने घर जा पाओगे न आपका कोई कार्य बिगड़ेगा व समय अतः समय पर उपस्थित होकर सेवा का लाभ उठाएं।