कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
नपा के द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया

नपाध्यक्ष गुर्जर, उपाध्यक्ष चावला, सभापति मकवाना ने सफाई दरोगाओं को किया सम्मानित

नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए स्वच्छता के लिये पूरे देश में जो कार्य किया है वह हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। मंदसौर नगरपालिका ने पूरे उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करके जो नाम गौरवान्वित किया है, उससे हमें स्वच्छता में और आगे बड़ने की प्रेरणा मिलती है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने कहा कि नपा के जनप्रतिनिधियों को भोपाल में जो सम्मान मिला है वह सभी सफाई कर्मचारियों के परिश्रम का परिणाम है। वार्ड के सभी 40 पार्षदों ने भी स्वच्छता के कार्य में जो सहयोग किया है वह सराहनीय है।
स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने कहा कि मंदसौर नगरपालिका की स्वास्थ्य शाखा में जितने भी कर्मचारीगण है वे परिश्रमी है उनके परिश्रम से ही मंदसौर नपा को यह उपलब्धि मिली है।
सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में नगर के जनप्रतिनिधियों को हमें भरपूर सहयोग मिलता है। जनप्रतिनिधि व कर्मचारी जब मिलकर काम करते है तो अच्छे परिणाम आते है।
नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रामेश्वर मकवाना, पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नपा के पार्षदगणों ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर रामेश्वर मकवाना के जन्मदिवस पर उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया तथा आभार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचन्द शर्मा ने माना।