सोंधिया राजपूत समाज को कुख्यात समाज कहने पर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

जावद थाना प्रभारी पर कारवाही की मांग की
टकरावद (पंकज जैन) सोंधिया राजपूत समाजजनो द्वारा आज गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया जिसमे बताया की थाना प्रभारी जावद जिला नीमच द्वारा पदमसिंह पिता भेरूसिंह जाति सोधिया राजपूत निवासी सगराना तह व जिला नीमच के विरूद्ध की गई एफआईआर व इनके विरूद्ध की गई सफेमा की कार्यवाही में जो पुलिस प्रतिवेदन बनाया गया है उसमे सोधिया राजपूत समाज नीमच, मंदसौर, एवं चित्तोडगढ जिले के समस्त सोधिया राजपूतो को तस्करी करने वाली जाति एवं सोधिया राजपूत समाज को कुख्यात जाति का बताया गया है। और यह भी लिखा गया है कि तस्करी कर सोधिया राजपूत समाज के लोग काफी धनाड्य हो चुके है इनके लोग राजनिती रूप से सक्रिय होने के कारण समय समय पर पुलिस एवं अन्य एजेंसीयो पर दबाव निर्मित करते है एवं पुलिस कार्यवाही का विरोध करते है साथ ही इस समाज के लोगो का एक नेटवर्क के रूप मे काले धंधे को संचालित करते है। इस समाज के लोगो को दुरूस्त ईलाको व खुफिया रास्तो का काफी ज्ञान है यह लोग इन खुफिया रास्तो का तस्करी करने हेतु इस्तेमाल करते है। उक्त बाते थाना प्रभारी जावद जिला नीमच द्वारा पूरे समाज को टारगेट करते हुवे पुरे समाज को कुख्यात बताया गया है। जबकि सोधिया राजपूत समाज के लोग कई महत्वपूर्ण पदो पर आसीन रहे है और वर्तमान मे भी आसीन है इस समस्या से लोक सभा सदस्य कई विधान सर्तमान से भी व इस समाज के लोग कई राजपत्रित अधिकारी के पद पर पदस्थ थे एवं सेवा निवृत्त भी हो चुके है। और सोधिया राजपूत समाज के कई लोग शिक्षा विभाग स्वास्थ विभाग एवं ऐसे कई अन्य विभागो मे पदस्थ है। और अपनी सेवाए दे रहे है। हमारे समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में काफी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है एवं समाज के कई लोग व्यापार व्यवसाय में भी काफी अग्रणीय है। ऐसे समाज को कुख्यात एवं अपराधी की संज्ञा देना न्यायोचित नही है।
थाना प्रभारी महोदय द्वारा समय पर उक्त समाज के प्रति उक्त शब्द लिखे जाकर समाज पर कुठाराघात किया गया है। जिससे समाज मे काफी रोष व्याप्त है। थाना प्रभारी द्वारा लिखे गये शब्दो से सोधिया राजपूत समाज की छवी धुमिल हुई है इसलिये ऐसे थाना प्रभारी को तत्काल थाना प्रभारी के पद से हटाया जावे व उनके खिलाफ दंडात्मक कारवाही की जाय |