पूर्व गृहमंत्री श्री चावला व नप अध्यक्ष श्री शुक्ला ने सीतामऊ क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

========================
सीतामऊ – आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जन्म जयंती के उपलक्षय में संयोजक श्री विनय जांगिड़ शर्मा सदस्य पर्यावरण एवं जलवायु के कुशल नेतृत्व में आयोजित भव्य क्रिकेट महाकुंभ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ श्रीराम विद्यालय मैदान पर आयोजित में प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला व नगर परिषद सीतामऊ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला, व अतिथि में पूर्व परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गिरोठिया,पूर्व परिषद अध्यक्ष किशोर जैन बापू, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द राठौर,पूर्व उपाध्यक्ष दीपक राठौर, गोशाला अध्यक्ष संजय जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील बड़ोदिया, भाजपा मंडल मंत्री घनश्याम राठौर, mp 14 न्यूज़ डायरेक्टर राजगुरु सर, पत्रकार बंधु, समाजसेवीयो, जनप्रतिनिधियों, व क्षेत्र के खेल-खिलाड़ीयो, खेलप्रेमी दर्शकों, खेल आयोजन समिति के सदस्य, समिति के समस्त सदस्य, आदि की उपस्थिति रही। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न क्रिकेट टीमो के बीच मे क्वाटर फाइनल मैच खेले गए जिसमे पहला मैच घसोई व शामगढ के बीच मे जिसमे शामगढ टीम की 2 रनों से जीत हुई, दूसरा मैच बेलारी व लदुना के बीच हुवा जिसमे बेलारी की 60 रनों से जीत हुई एवं शानदार क्रिकेट रोमांचक मुकाबले खेले प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राजनगर, ssc सीतामऊ, बेलारी, शामगढ टीमो के बीच एवं फाइनल रविवार को खेला जायेगा, आप सभी खेल प्रेमियों से निवेदन है रविवार 5 फ़रवरी को प्रातः 10 बजे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर खेल प्रतियोगिता का आनंद लें।
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 05 फरवरी 2023 रविवार का राशिफल