अपराधचित्तौड़गढ़राजस्थान

बंटी उर्फ विकास आंजना के हत्या मामले में आरोपियों को शरण देने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार,

========================

चित्तौड़गढ़। बंटी उर्फ विकास आंजना के हत्या मामले में आरोपी नामजद,आरोपियों को शरण देने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार, 4 जिंदा कारतूस बरामद।

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि, बीती दिनाक- 2 फरवरी को प्रार्थी देवेन्द्र कुमावत पिता शोभालाल निवासी आजाद चौक निम्बाहेडा ने बमुकाम मोर्चरी जिला चिकित्सालय में एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि, दिन में करीब 4.00 बजे मेरे मित्र ललित प्रजापत की पुत्री की मृत्यु हो जाने से मेरे मित्र बंटी उर्फ विकास पिता बामुलाल आजना व अन्य विकास पिता गोपाल लाल आजना निवासी केसुन्दा वाले शाम 4 बजे बैठने आए थे।

जहां करीब 15-20 मिनट रुकने के बाद में बंटी उर्फ विकास आजना व साथी विकास आजना को मेरी बाइक से बंटी आजना की स्कार्पियो के पास इन दोनो को छोड़ने के लिए जेल के पास पहुंचा। जहां हम तीनो बाइक से उतरे तो एक व्यक्ति ने पिछे आकर हमारे पर फायर किया। जिससे में व विकास आजना जेल के अन्दर भाग गए, इसी के साथ आगे से दो लड़के और आए, फिर बंटी आंजना पर तीनो ने फायर किए, तीनो के हाथ में पिस्टल थी। फायर करके वो तीनो भाग गए। जिन्हे हम नहीं जानते सामने आने पर पहचान सकते है।

फिर हम दोनो व आसपास के लोग व जेल कर्मियो के सहयोग से बटी उर्फ विकास आजना को इलाज के लिए विकास की स्कोर्पियो से निम्बाहेडा अस्पताल लेकर आए जहा डाक्टरो ने विकास मृत घोषित कर दिया। मेरे मित्र विकास पिता बापुलाल आंजना की मृत्यु तीन अज्ञात बदमाशान द्वारा गोलीयों से फायर कर हत्या कर दी है। कानुनी कार्यवाही करे। गजमुन रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 302, 34 भादस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान मन एसएचओ फूलचन्द पु.नि. द्वारा शुरू किया गया।

एसपी राजन दुष्यन्त ने घटना को गंभीरता से लेते हुते शीघ्र घटना ड्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तोडगढ़ के नेतृत्व में व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेड़ा के निकटमसुपर विजन में फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज प्राप्त किए जाकर गहन अनुसंधान कर अभियुक्तों की पहचान की गई तो अभियुक्त अजयपाल पिता प्रभुलाल जाट निवासी वही पार्श्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी, सुरेश जाट पिता किशोर जाट निवासी पित्याखेडी थाना वाईडी नगर, कृष्णपाल उर्फ कान्हा पिता गुलाब सिंह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी, और रमेश उर्फ कान्हा पिता मन्नालाल जाति भील निवासी नई सिगरी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा घटना कारित करना पाया गया।

अनुसंधान के दौरान सामने आया कि, अभियुक्तगणो को घटना में प्रयुक्त दोनो बाइक उपलब्ध करवाने व आपराधिक षडयन्त्र में भागीदारी होने पर कमल सिंह पिता इन्द्र सिंह जाति राजपुत (28) निवासी अम्बानगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ एवम घटना के बाद अभियुक्तगणों को मन्दसौर मे अपने होटल पर शरण देने वाले राहुल सुर्यवंशी पिता रोडमल सुर्यवंशी जाति (24) साल निवासी गुलियाना थाना दलोदा जिला मन्दसौर व अभियुक्तगणो को पुलिस के आने की जानकारी देने व फरार करने में सहयोग करने पर प्रभुलाल पिता भंवर लाल जाति जाट (48) निवासी वही पार्श्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर को बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जिला स्तर एवम वृत स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया जाकर मुल्जिमान की गहन तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}