कार्यवाहीमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर पुलिस, सायबर सेल टीम की बड़ी कार्यवाही,अंतर्राज्यीय कुख्यात ईनामी तस्कर राहुल पाटीदार आया गिरफ्त में

===========================

एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 10 हजार रूपये के ईनामी उद्घोषित आरोपी एवं कुख्यात तस्कर राहुल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार नि. रावटी थाना सीतामऊ मादक पदार्थ की तस्किरी में कोटा राजस्थान के थाना उद्योग नगर के अपराध में भी चल रहा था फरार 

मंदसौर। श्री अनुराग सुजानिया पुलिस, अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को समस्ति वांछनीय अपराधियों एवं तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु विशेष रूचि लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित साइबर सेल टीम को लक्ष्य दिए जाकर निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों एवं मार्गदर्शन एवं निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी सायबर सेल के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर साइबर सेल टीम को दिये गये उक्त निर्देशों के पालन एवं लक्ष्यसिद्धि हेतु सायबर टीम के द्वारा में अपने विशेष अथक प्रयासों एवं कार्यकुशलता एवं व्‍यावसायिक दक्षता के आधार पर वरिष्ठर अधिकारियों के निर्देशों के पालन में थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 416/22 धारा 08/15, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं जिला कोटा राजस्था1न के थाना उद्योग नगर के अपराध क्रमांक 135/18 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्टे में घटना दिनांक से फरार चल रहे 10000 हजार रू का ईनामी उद्घोषित कुख्यालत बदमाश एवं अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस् र आरोपी राहुल पिता लक्ष्मी नारायण पाटीदार निवासी रावटी थाना सीतामउ को गिरफ्तार करने में मंदसौर पुलिस को बड़ी एवं महत्ववपूर्ण सफलता मिली है। आरोपी राहुल पाटीदार न केवल एक कुख्यालत तस्क र था बल्कि 10000 हजार रू का ईनामी उद्घोषित बदमाश होकर घटना दिनांक फरार चल रहा था। जिसकी तलाश मंदसौर पुलिस सायबर टीम के द्वारा अपनी कार्यकुशलता और तत्पथरता के साथ करने के साथ न केवल आरोपी राहुल की पतारसी की गई वरन उसकी गिरफ्तारी कर एक महत्वकपूर्ण कार्य निष्पाआदित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण टीम को अपने कार्य के परिणाम स्वरूप पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।

आरोपी का आपराधिक विवरण :– आरोपी राहुल पिता लक्ष्मी नारायण पाटीदार उम्र 24 वर्ष निवासी रावटी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर का आपराधिक विवरण निम्नारनुसार है।

1. 135/18 थाना उद्योग नगर, जिला कोटा राजस्थाोन 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट/

2. 201/19 थाना अफजलपुर मंदसौर (म.प्र.) 8/15 एनडीपीएस एक्ट्

3. 283/19 थाना भानपुरा मंदसौर (म.प्र.) 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट)

4. 416/22 थाना सीतामऊ मंदसौर (म.प्र.) 8/15 एनडीपीएस एक्ट

5. 368/17 – 323,294,506,34 भादवि

पुलिस टीम :- निरीक्षक जितेंद्रसिंह सिसोदिया, प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय, चौकी प्रभारी भैसोदामंडी थाना भानपुरा, सउनि अंतरसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, प्रधान आरक्षक रमीज राजा, प्रधान आरक्षक मुजफ्फरउद्दीन, प्रधान आरक्षक मुनव्वरउद्दीन, आरक्षक मनीष बघेल, एफआरवी चालक प्रदीप सिंह का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}