वित्तमंत्री श्री देवड़ा 5 फरवरी को गुडभेली से करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ
————————-
तुरकिया (पप्पु सौलंकी)। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा कल दिनांक 5 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 11:00 बजे रविदास जयंती के उपलक्ष्य में गुडभेली से विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। विकास यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एव सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा – कन्हैयालाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति – संजय रत्नावत, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र जाट, सहित पार्टी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण साथ रहेंगे।
इन गांवों में पहुचेगी विकास यात्रा
_बड़ी गुडभेली, मूंदेड़ी, बरुजना, लिम्बावास, रिछा, हरसोल , सौम्या, बंड पिपलीया, बोरखेड़ी, झारड़ा सहित 10 पंचायतो में जाएगी।