शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री का मिशन मध्यप्रदेश तो विधायक श्री धाकड़ का मिशन गरोठ विधानसभा

*********************”””””””*****
विधायक श्री धाकड़ अचानक पहुँचे शासकीय कन्या उ. मा. वी. भानपुरा
विद्यालय की लाइब्रेरी मे जाकर जांचे संबंधित रजिस्टर, अननीयमितता देख संबंधित को लगाई फटकार
गरोठ । विधायक देवीलाल धाकड़ पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और विधायक स्कूलों मे पढ़ाई को लेकर पूरी दशा चेंज करने पर विधायक तुले हुए है
मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान देश मे एक नया बेहतर भविष्य प्रदेश से देने के लिए विद्यालयों की दशा परिवर्तन कर शिक्षा का एक नया आधार डिजिटल युग मे स्थापित करने की और अग्रसर है तो वही मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन मे गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ भी क्षेत्र मे शिक्षा को नया रूप देने और लापरवाह शिक्षको कर्मचारीयों पर कार्यवाही को लेकर अग्रसर हो रहे है और आज विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा शा. कन्या उ. मा. वि. भानपुरा का औचक निरीक्षण किया व शिक्षकों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना ! विधायक श्री धाकड़ ने विद्यालय लाइब्रेरी जाकर निरीक्षण किया! लाइब्रेरी मैं संबंधित रजिस्टर जाचे जहां अनियमितता देख संबंधित कर्मचारी को फटकार लगाई!लाइब्रेरी में वर्ष 2008 के बाद से बच्चों को पढ़ने हेतु पुस्तके प्रदाय नहीं की गई, विधायक धाकड़ ने असंतोष जाहिर किया! विधायक श्री धाकड़ ने विद्यालय का भ्रमण किया जहा स्वच्छता की कमी देखी गई, अवस्थाओं को देख प्राचार्य को दिशा निर्देश दिया !वही विधायक देवीलाल धाकड़ का कहना है की वो चाहते है की क्षेत्र मे शिक्षा को लेकर एक नया आयाम स्थापित हो और विधानसभा क्षेत्र से प्रतिभा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश मे एक अच्छा स्थान हांसिल करें! साथ में भाजपा जिला मंत्री श्री अजय तिवारी, भैसोदा मंडल अध्यक्ष श्री सौदान सिंह गुर्जर, भाजपा भानपुरा मंडल मीडिया प्रभारी एवं पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष श्री श्याम धाकड़, भानपुरा भाजयुमो अध्यक्ष श्री आदित्य मंगरोलिया, उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र तिवारी, महामंत्री श्री बंटी गुर्जर सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।